ग्राम बहादुरपुर से आए ग्रामीणों जनों ने राजस्व मंत्री कलेक्टर महोदय के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन नरसिंहपुर/संदीप राजपूत/आज नरसिंहपुर मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण जनों ने माननीय राजस्व मंत्री व कलेक्टर नरसिंहपुर के नाम एसडीएम नरसिंहपुर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम की सड़क 2 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य हुई थी।इस रोड में फोर लाइन की कंपनी जेएसी के द्वारा करीब 15 से 20 बड़े हाईवे डंपर ओवरलोड मिट्टी भरकर डांगीधाना की फोर लाइन की सड़क पर डाल रहे हैं जिससे हमारे ग्राम की रोड जगह से टूट रही है व टूट चुकी है इस सड़क से ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने मैं बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है ।जो डंपर मिट्टी लेकर जा रहे हैं उन हाईवे डंपरों के चालक नशे की हालत में हाईवे डंपरों को लापरवाही पूर्वक चलाते है,इसमें दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना रहती है ।ग्राम वासियों को यदि किसी घटना का सामना करना पड़ गया तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा। समस्त ग्राम वासियों ने कई बार हाई डंफर को रोकने की बहुत कोशिश की किंतु उन लोगों के द्वारा सभी को धमकी देकर भगा दिया जाता था और कहा जाता था कि हम इन हाईवा डंफरो में आग लगाकर सभी ग्राम वासियों को फंसा देंगे। ग्राम वासियों ने ज्ञापन में दिए बिंदुओं पर शासन से कार्रवाई की मांग की है जिसमें अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगे। मशीन एवं हाईवे डंपर तत्काल बंद हो।प्रधानमंत्री सड़क कार्य का तत्काल सुधार कार्य हो जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने में असुविधा ना हो मिट्टी के अवैध उत्खनन से ग्राम में हुए बड़े-बड़े और गहरी गढ़ों का शीघ्र समतलीकरण किया जाए। भविष्य में नेशनल हाईवे की निर्माण कंपनी व निजी ठेकेदारों को मिट्टी उत्खनन की ग्राम में अनुमति प्रदान न की जाए।