35.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

करेली में भी होगा भगवान परशुराम के नाम का चौराहा

भागीरथ तिवारी करेली 

करेली में भी होगा भगवान परशुराम के नाम का चौराहा

करेली सर्व ब्राम्हण सभा ने आज इस आशय का एक मांग पत्र नगरपालिका अध्यक्ष के नाम से उनके घर पहुच कर दिया जिसमें करेली नगर के मुख्य मार्ग पर शारदा ज्वेलर्स ओर उर्वशी ज्वेलर्स के बीच जो चौराहा पड़ता है उसको भगवान परशुराम के नाम से करने की मांग की जहाँ पर ब्राम्हण सभा करेली द्वारा स्तंभ का निर्माण किया जाएगा।करेली नगर की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार ने सम्मान सहित विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की जल्द से जल्द परिषद में प्रस्ताव लाकर विचार किया जाएगा एवं कहा भगवान परशुराम विप्र समाज के लिए ही पूज्य नही है सकल सनातन समाज के पूज्य हैं उनके नाम से करेली नगर में चौराहा बने यह कार्य हमारे गौराव को बढ़ाने का है हम इस कार्य में विप्र समाज का पूरा सहयोग करेंगे।विप्र समाज की ओर से समाज के वरिष्ठ श्रीतारचंद्र  पारासर,अध्यक्ष जगदीश  मिश्र, राजेन्द्र तिवारी  अरविंद आचार्य, अनिल आचार्य राजेश दुबे आशीष दुबे,अंकित दीक्षित पुनीत मिश्रा उपस्थित रहे!

Aditi News

Related posts