भागीरथ तिवारी करेली
करेली में भी होगा भगवान परशुराम के नाम का चौराहा
करेली सर्व ब्राम्हण सभा ने आज इस आशय का एक मांग पत्र नगरपालिका अध्यक्ष के नाम से उनके घर पहुच कर दिया जिसमें करेली नगर के मुख्य मार्ग पर शारदा ज्वेलर्स ओर उर्वशी ज्वेलर्स के बीच जो चौराहा पड़ता है उसको भगवान परशुराम के नाम से करने की मांग की जहाँ पर ब्राम्हण सभा करेली द्वारा स्तंभ का निर्माण किया जाएगा।करेली नगर की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार ने सम्मान सहित विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की जल्द से जल्द परिषद में प्रस्ताव लाकर विचार किया जाएगा एवं कहा भगवान परशुराम विप्र समाज के लिए ही पूज्य नही है सकल सनातन समाज के पूज्य हैं उनके नाम से करेली नगर में चौराहा बने यह कार्य हमारे गौराव को बढ़ाने का है हम इस कार्य में विप्र समाज का पूरा सहयोग करेंगे।विप्र समाज की ओर से समाज के वरिष्ठ श्रीतारचंद्र पारासर,अध्यक्ष जगदीश मिश्र, राजेन्द्र तिवारी अरविंद आचार्य, अनिल आचार्य राजेश दुबे आशीष दुबे,अंकित दीक्षित पुनीत मिश्रा उपस्थित रहे!