33.1 C
Bhopal
June 14, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी ,जेवर और नगद राशि ले उड़े

ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी ,जेवर और नगद राशि ले उड़े

नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में दिनांक 21 अक्टूबर- 22 की रात को सुने घर का ताला तोड़ कर नगद राशि और जेवर चोर चुराकर ले गए। इस संबंध में डॉक्टर विजय मेहरा ने बताया कि मुंगवानी वाले घर में ताला डालकर वे नरसिंहपुर आए हुए थे। आज सुबह जब मुंगवानी पहुंचे। तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर पर रखे 80 हजार से अधिक नगद राशि एवं सोने की झुमकी आदि सामान गायब थे। साथ ही सीसीटीवी के दो कैमरा एवं हार्ड डिस्क भी चोर ले गए। विजय मेहरा ने इसकी शिकायत मुंगवानी थाने में की है। तीन वर्ष पहले भी विजय मेहरा के घर पर चोरी हुई थी।

Aditi News

Related posts