घर में घुसे चोर हाईवे सिटि मे
गाडरवारा – विगत दिवस हाईवे सिटि कालोनी राजीव वार्ड में एक मकान में चोर घुस गये रात में पूरे घर में लगे कैमरे तोड़ दिये गोदरेज का लाक तोड़ा और घर रखा सामान ले गये साथ ही गाड़ी में लगी वैटरी भी ले गये साथ ही मुहल्ले के एक मकान का हेनड्राप वाहर से वंद कर दिया वे जव सुवह चार बजे जगे तव देखा कि उनका वाहर से हेन्डड्राप वंद है वाहर लगी खिड़की से देखा तो पंडित जी का मकान खुला है जबकि सभी को पता है कि पंडित तो वाहर गये है सुवह पांच वजे पुलिस आई तो उन्होंने पूरी जानकारी मोहल्ला वालों से ली पूरे घर को देखा सीसीटीवी कैमरा में तीन चोर कैद हो अव देखना है इन चोरों को पुलिस कव पकड़ती है एक चोर का मुंह खुला था और दो चोर मुंह वाधे हुये थे ।