18.1 C
Bhopal
November 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,कलेक्टर, श्रीमति शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के नेतृत्व में ‘‘अभिमन्यु’’ अभियान के तहत किया गया मैरॉथन दौड का आयोजन, लगभग 200 छात्र एवं छात्रा हुए दौड में शामिल

नरसिंहपुर,कलेक्टर, श्रीमति शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के नेतृत्व में ‘‘अभिमन्यु’’ अभियान के तहत किया गया मैरॉथन दौड का आयोजन, लगभग 200 छात्र एवं छात्रा हुए दौड में शामिल।*

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है, समाज में लड़कों/पुरूषो को न सिर्फ महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करना है बल्कि इसके साथ-साथ उनको संवेदनशील बनाकर रूढिवादी मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करना है। इस हेत संपूर्ण प्रदेश में विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” संचालित किया जा रहा है।

‘‘अभिमन्यु’’ अभियान के तहत जागरूकता हेतु मैरॉथन दौड का आयोजन :- ‘‘अभिमन्यु’’ अभियान के तहत जिले की कलेक्टर, श्रीमति शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के नेतृत्व में दिनांक 6 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को सुबह 7:30 बजे से मैरॉथन दौड का आयोजन किया गया है।

मैरॉथन दौड स्टेडियम ग्राउंड से हुयी प्रारंभ :- आयोजित की गयी मैरॉथन दौड स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर बाहरी रोड होते हुए पुत्रीशाला से स्टेडियम ग्राउंड में समाप्त हुयी जिसमें लगभग 200 छात्र एवं छत्राओं ने भाग लिया गया।

विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरूस्कार :-आयोजित की गयी मैरॉथन दौड में शामिल हुये प्रतिभागियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर क्रमशः युशी रधुवंशी, हरिओम प्रजापति, पुष्पेन्द्र, देवेन्द्र, शाहरूख, रोहित, आदित्य राज, प्राति यादव, राकेश, अमन, अभिषेक एवं पेकज, को कलेक्टर, श्रीमति शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा पुरूस्कृत किया गया है।

कलेक्टर, श्रीमति शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा जिले वासियों को जागरूकता का दिया संदेश :-अभिमन्यु अभियान के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर, श्रीमति शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों से संबंधित तथ्य के संबंध में जागरूक किया गया एवं जैसे नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद इत्यादि महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

इनकी रही उपस्थिति :-आयोजित मैराथन दौड के दौरान एसडीओपी, नरसिंहपुर, श्रीमति मोनिका तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमति सचि पाठक, श्री मनोज गुप्ता, रक्षित निरीक्षक, जिला खेल अधिकारी श्रीमति सुनीता यादव, श्रीमति मनोरमा बघेल, प्रभारी यातायात श्रीमति ममता तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली, श्री गौरव चाटे एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*यह “अभिमन्यु” अभियान युवाओं को बेहतर समाज के निर्माण में उनकी भूमिका को दिशा प्रदान करने का एक प्रयास है।*

Aditi News

Related posts