आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन संत सम्मेलन तीन दिवसीय
गाडरवारा में संगीत में आध्यात्मिक सत्संग प्रवचन श्री राम कथा श्री गीता जी श्रीमद् भागवत महापुराण वेद पुराणों का सार यथार्थ तत्व ज्ञान एवं दिव्या संत संगम का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 23 मार्च दिन रविवार 2025 से दिनांक 25 मार्च 2025 दिन मंगलवार तक आनंद भवन नई गल्ला मंडी गेट के सामने गाडरवारा में सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के संत हरिद्वार से पधारे हुए महात्मा सौम्यानंद जी महात्मा साध्वी सुश्री सुजाता बाई जी महात्मा साध्वी सुश्री महादेवी बाई जी के साथ अन्य साध्वी महात्मा गढ़ जो हरिद्वार से पधार रहे हैं जिनके द्वारा नगर गाडरवारा में श्री राम कथा श्री गीता जी श्रीमद् भागवत महापुराण वेद उपनिषद में सर्वव्यापक परमात्मा के सत्य नाम आत्मज्ञान तत्वज्ञान सार यथार्थ प्रवचनों का आयोजन किया जा रहा है समय दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक जिसमें सभी धर्म प्रेमी जनता से से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर सत्संग प्रवचनों का लाभ ले और अपने जीवन को सफल बनाएं।
