33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

करेली,आंगन वाडी कार्यकताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण करेली में शुरू 

आंगन वाडी कार्यकताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण करेली में शुरू 

करेली । महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर नरसिंहपुर व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के मार्गदर्शन में सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 3 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन करेली परियोजना में दीनदयाल सभागार करेली में 24 मार्च से प्रारम्भ हुआ।प्रशिक्षण का आयोजन 2 बेच में किया जा रहा है प्रथम बैच का प्रशिक्षण 24 से 26 मार्च व द्वितीय बेच का प्रशिक्षण 27 से 29 मार्च तक किया जाना है प्रत्येक बैच में 100 प्रतिभागी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सम्मिलित होंगीं।प्रथम बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन व सरस्वती वंदना कर किया गया।प्रशिक्षण के पूर्व सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपना ऑनलाइन पंजीयन व प्रशिक्षण पूर्व प्रीटेस्ट दिया गया,तदोपरांत प्रथम सत्र में परियोजना अधिकारी आदित्य मोहन पटेल द्वारा *पोषण भी पढ़ाई भी* के बारे में प्रस्तावना रखते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा सक्षम आंगनबाड़ी व पोषण 2.0 के तहत 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन (early childhood stimulation) एवं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा ( Early childhood care & education) के सुदृढीकरण हेतु पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का शुभारंभ लिया गया था जिसके अंतर्गत आधारशिला एवं नवचेतना को आंगनबाड़ी केंद्रों में क्रियान्वित करने के सम्बंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।आधारशिला 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की शालापूर्व शिक्षा के लिए भारत सरकार महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार करिकुलम है।आधारशिला में दिए गए डिसेबिलिटी स्क्रीनिंग के द्वारा बच्चों की समय पर पहचान हो सकेगी।

नवचेतना 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए early childhood stimulation की गतिविधियों का संग्रह है जिसके तहत 141 गतिविधियां सम्मिलित हैं।नवचेतना में उल्लेखित गतिविधियों के आधार developmental delays वाले बच्चों को पहचाना जा सकेगा।

इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के साथ साथ प्रारम्भिक शिक्षा को भी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सुदृढ़ करना है।जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि करके ही सम्भव है।

इस 03 दिवसीय प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक मंजू विश्वकर्मा व शिखा जाट मास्टर ट्रेनर हैं जो कि राज्य स्तर से प्रशिक्षित हैं।03 दिवस में अलग अलग सत्रों के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में ई सी सी ई पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करने के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विकास के आयामों यथा शारीरिक ,संज्ञानात्मक, सामाजिक- भावनात्मक-नैतिक,सांस्कृतिक/कलात्मक और बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के मूल्यांकन में क्षमता वृद्धि कर सक्षम बनाना है।।

Aditi News

Related posts