थाना भेडाघाट एवं थाना मदनमहल अंतर्गत फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले अज्ञात मोटर सायकिल सवार तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा मोटर सायकिल जप्त
अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-* थाना मदनमहल के 342/2024 धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस एवं थाना भेडाघाट 461/2024 धारा 109, 3(5) बीएनएस
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1- करन कोरी पिता रत्नेश कोरी उम्र 19 साल निवासी गुरुद्वारा के पीछे प्रेमनगर थाना गढा
2-अनुज सोनी पिता कमलेश सोनी उम्र 18 साल निवासी रामपुर छापर जोगनी माता मंदिर के सामने थाना गोरखपुर
3-सनी यादव पिता अमित यादव उम्र 18 साल निवासी गोपाल होटल के पीछे थाना घमापुर
*घटना क्रमांक -1* थाना भेड़ाधाट में ग्राम कूड़न के पास एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहॅुुची पुलिस को डाक्टर रविशंकर उइके उम्र 48 वर्ष निवासी डाक्टर कालोनी मेडिकल अस्पताल जबलपुर ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज जबलपुर में अस्सिटेण्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है उसके दोस्त दीनू डोंगरे एलएलएम की परीक्षा देने के लिये सुवह लगभग 6 बजे उसके निवास स्थान पर आये थे । शाम लगभग 5 बजे उसकी कार क्रमांक एचआर 26 सीएम 0431 से गाड़ी का काम कराने बस स्टेण्ड जबलपुर गये थे ब्रिन्दा आटो एजेन्सी में काम कराने के बाद लाईट चालू नही हो रही थी तेा मिस्त्री का पता करते हुये भेड़ाधाट रोड की ओर आ गये, दोस्त दीनू डोंगरे गाडी चला रहे थे वह साईड में बैठा था पेट्रोल पम्प एवं ब्रिटिश स्कूल के मध्य गाड़ी खड़ी कर दीनू डोंगरे के आज के पेपर के संबंध मे चर्चा कर रहे थे तभी रात लगभग 8-30 बजे एक मोटर सायकल में तीन लोग पीछे से आये और अचानक ड्रायवर साईड के शीशे पर फायर किये जिससे उसके दोस्त दीनू डेांगरे के दाहिने कंधे में पीेछे एक गोली लगी जैसे ही दीनू डोंगरे चिल्लाये तो भागते समय जान से मारने की नियत से 2 फायर और किये जिससे उसकी कार का सामने का कांच क्षतिग्रस्त हो गया तीनो मोटर सायकल से भोपाल रोड़ तरफ भागे गये। रिपोर्ट पर 461/2024 धारा 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*घटना क्रमांक-2* थाना महनमहल मे अचानक गोली लगने से घायल 2 युवकों को कोठरी अस्पताल में इलाज हेतु लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को अभयराज ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी सभंाचल काम्पलेक्श स्टेशन रोड मदनमहल ने बताया कि वह अपने दोस्त संजय उर्फ भरत सिंह पटैल के साथ किराये से रहता है तथा बीएड की पढ़ाई कर रहा है वह तथा संजय पटैल दोनेा आज चिरायु अस्पताल के पास होटल से पानी लेने गये थे लगभग 2 बजे जैसे ही हम लोग अण्डरब्रिज मदनमहल पहॅुचे तो हम लोगों की गाड़ी के आगे चल रही एक काले रंग की मोटर सायकल पर सवार 2 लडके गाली गलौज करते हुये रूकने को बोले जिस पर हम लोगों ने अपनी गाड़ी रोककर पूछा क्या हो गया उसी समय गाड़ी के पीछे बैठा लड़का अपने पास से पिस्टल निकालकर हम लोगों को जान से मारने की नियत से 2-3 फायर किये जिससे उसे दाहिने पैर की पिंडली, वायें पैर के पंजे तथा दोस्त संजय उर्फ भरत सिंह पटैल केा वायें पैर के पंजे मे गोली लगी उक्त दोनेां लड़के अपनी मोटर सायकल से कालीमठ तरफ भाग गये। दोनों लड़के काले कपड़े पहने हुये थे दोनों की उम्र लगभग 25-30 वर्ष होगी । रिपोर्ट पर 342/2024 धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण कुमार धुर्वे, एवं थाना प्रभारी भेडाघाट श्रीमति पूर्वा चौरसिया के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर चिन्हित करते हुये पतासाजी कर संदेही करन कोरी पिता रत्नेश कोरी उम्र 19 साल निवासी गुरुद्वारा के पीछे प्रेमनगर थाना गढा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर थाना भेड़ाघाट अंतर्गत अपने साथी अनुज सोनी एवं सनी यादव के साथ मिलकर फायर करना स्वीकार किया।
सरगर्मी से तलाश करते हुये अनुज सोनी पिता कमलेश सोनी उम्र 18 साल निवासी रामपुर छापर जोगनी माता मंदिर के सामने थाना गोरखपुर एवं सनी यादव पिता अमित यादव उम्र 18 साल निवासी गोपाल होटल के पीछे थाना घमापुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी आरोपी सनी यादव एवं अनुज सोनी के द्वारा थाना मदनमहल क्षेत्र अंतर्गत दिनाँक 22/23.10.2024 की दरम्यानी रात में गोली चलाकर घटना घटित करना तथा भेडाघाट क्षेत्र में करन कोरी के साथ मिलकर कार चालक के ऊपर फायरिंग करना स्वीकार किया गया।
आरोपियो की निशादेही पर घटना के वक्त पहने कपड़े तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस जप्त करते हुये आरोपियेां को थाना मदनमहल के 342/2024 धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस तथा भेडाघाट 461/2024 धारा 109, 3(5) बीएनएस के प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये अनुरोध कर पकडे गये तीनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर पूछताछ हेतु लिया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* फायर कर प्राणघातक हमला करने वाले अज्ञात आरोपियों को तलाश पतासाजी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मदनमहल श्री प्रवीण कुमार धुर्वे, एवं थाना प्रभारी भेडाघाट श्रीमति पूर्वा चौरसिया के नेतृत्व में थाना मदनमहल के उप निरीक्षक सतीष अनुरागी, उप निरीक्षक के.एन. राय , प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, निर्मल सनोडिया, आरक्षक सतेन्द्र, अभिषेक, अमरलाल, साकेत, बालाराम की सराहनीय भूमिका रही है ।