गाडरवारा नगर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने हेतु तीन सवारी मोटरसाईकल चालकों को दी जा रही समझाईश
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में यातायात नियमों का पालन करने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
जिला अंतर्गत संपूर्ण थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, नियम विरूद्ध एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है,ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके ।
दो पहिया वाहन में 3 सवारी बैठने वाले 12 चालकों के काटे गए चालान :- थाना प्रभारी गाडरवारा प्रियंका केवट के नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस के द्वारा जिला अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत 04 दिवसों में दो पहिया वाहन में 3 सवारी बैठने वाले 90 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु समझाईस दी गई है । साथ ही आमजनों को सुरक्षित वाहन चालन हेतु जागरूक किया जा रहा है । वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया है ।