कविता पांडे,पन्ना
1.माता को प्रसन्न करने युवक ने मंदिर में काटी अपनी ही गर्दन।
2.घटना के बाद क्षेत्र में मचा हडकम्प।
3.प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना किया रेफर।
बुंदेलखंड के लोग आज भी पुरानी रीति रिवाज से देवी देवताओं को प्रसन्न करने पर विश्वास करते है। कुछ ऐसा ही मामला आज ग्राम केवतपुर में देखने को मिला जहां माता के मंदिर में युवक ने अपनी गर्दन काट ली जिसके बाद वहां हड़कम्प मच गया।
आपको बतादें की अजयगढ के धरमपुर थाना अंर्गक्त ग्राम पंचायत भखुरी के एक युवक के द्वारा धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटकर माता को चढ़ाने की कोशिश की है। बताया जा रहा गई कि अजयगढ के ग्राम पंचायत भखुरी निवाशी राजकुमार यादव पिता प्रभु यादव जो नवरात्रि में 9 दिनों से व्रत था ओर माता की भक्ति में मग्न होकर आज सुबह ग्राम भखुरी के पास ही स्थित बिजासिंन माता मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाने के बाद माता को प्रसन्न करने के लिए धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली ।
जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस व श्रद्धालुओं की सहायता से अजयगढ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।बतादें कि इसके पूर्व लगभग 50 वर्ष पूर्व महादेव बसोर नामक व्यक्ति के द्वारा भी अपनी गर्दन को चढ़ाया गया था।
श्रीमती आरती सिंह एडिशनल एसपी पन्ना का क्या कुछ कहना है आप भी सुनिए