16.2 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने कराई कांबिंग गस्त

अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने कराई कांबिंग गस्त

 कांबिंग गस्त में कई वर्षों से फरार मामलों के पकड़े गए 412 वारंटी

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है वहीं थानों में लंबित वारंटो की तमीली तथा मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कांबिंग गस्त हेतु आदेशित किए जाने पर दिनॉक 30-10-24 की रात्रि 12 बजे से आज दिनांक 31.10.24 के प्रातः 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से. ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनाली दुबे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/उप पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. के मार्ग निर्देशन एवं उपस्थिती में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

 

कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

 

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 184 गैर म्यादी वारिटयों एवं 228 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया तथा 156 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ की गई एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई ।

Aditi News

Related posts