रिपोर्टर सना खान
माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा की कक्षा 10 वीं का आज दूसरा पेपर, पनारी परीक्षा केंद्र में 126 छात्रों ने दिया पेपर 3,परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे पनारी के सेंट मैरी, और शास.स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा के प्रति दिखा उत्साह
चीचली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शास. माध्यमिक शाला पनारी में बनाएं गए परीक्षा केंद्र के केन्द्र अध्यक्ष बी.डी.अहिरवार ने पत्रिका न्यूज को बताया कि सोमबार को अंग्रेज़ी का पर्चा था, जिसमें शासकीय स्कूल के छात्र 69 एवम सैंट मैरी कॉन्वेंट के 60 बच्चें केंद्र में कुल 129 बच्चें परीक्षा दे रहें हैं जिसमें गुरूवार को 3, छात्र किसी कारण वश परीक्षा केंद्र में अनुपस्तिथ रहें 27 फरवरी से प्रारंभ माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा का आज कक्षा 10 वीं का आज दूसरा पेपर इंग्लिश विषय का था, परीक्षा देकर आय छात्रों ने बताया कि पेपर बहुत सरल था, और अच्छा गया। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक की पाली में निश्चित किया गया है व पेपर के लिए छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्रों में सुबह 8: 30 बजे उपस्थित होने के निर्देश संस्था के डायरेक्टर मनीष गोस्वामी दिए गए है। परीक्षा सफल और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में शिक्षक प्रमोद जाटव, संतोष बर्मा, सिसोदिया मैडम एवम स्टॉफ द्वारा सराहनीय योगदान किया जा रहा है!