22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,न्यायालयों द्वारा जारी ई-समंस एवं वारंट की तामीली प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

नरसिंहपुर,न्यायालयों द्वारा जारी ई-समंस एवं वारंट की तामीली प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

आज दिनांक 05.07.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, नरसिंहपुर में जिला मुख्यालय के समस्त न्यायालयों में पदस्थ प्रस्तुतकार, एवं जिला के समस्त न्यायालयों के कोर्ट मोहर्रिर, थानों के समंस/वारंट मादगार एवं निष्पादन अधिकारियों को माननीय न्यायालयों द्वारा ई-समंस एवं वारंट जारी/तामीली प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में माननीय अपर सत्र न्यायाधीश, राम मनोहर दांगी, पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका, अति. पुलिस अधीक्षक, संदीप भूरिया, एसडीओपी, नरसिंहपुर, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी, कोतवाली एवं स्टेशनगंज, प्रभारी फिंगर प्रिंट शाखा, प्रभारी लीगल सेल, प्रभारी समंस वारंट शाखा, सीसीटीएनएस शाखा एवं जिला अभियोजन कर्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त प्रशिक्षण में माननीय अपर सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को बताया गया कि ई-समंस/वारंट कैसे जारी किया जाता है, इसमें समंस/वारंट का प्रारूप, आवश्यक जानकारी, और जारी करने की विधि को समझाते हुए उनको डिजीटल माध्यम से समंस/वारंट कैसे भेजे जाते हैं, यह प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ-साथ समंस/वारंट की तामील की पुष्टि एवं कानूनी प्रावधानों और नियमों की जानकारी दी गयी।

Aditi News

Related posts