अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध नरसिंहपुर पुलिस का बड़ा एक्शन
थाना करेली पुलिस की गिरफ्त में दो अवैध कच्ची शराब के कारोबारी, 115 लीटर महुआ की कच्ची शराब जप्त
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, साथ ही नशे का कारोबार एवं सेवन करने वालों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।
थाना करेली पुलिस की गिरफ्त में दो अवैध शराब के कारोबारी, 115 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त – अभियान के तहत पुलिस थाना करेली जिला नरसिंहपुर के अन्तर्गत दिनांक 27.03.2025 को 1- आरोपी अमर कुंचबुदिया पिता गजराज कुचबुंदिया हनुमान वार्ड करेली 2- रूपेश कुचबुंदिया पिता रम्मू उर्फ रामनारायण कुचबुदिंया उम्र 40 साल निवासी राजेन्द्र वार्ड करेली को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी अमर कुचबंदिया के कब्जे से 60 लीटर एवं आरोपी रूपेश कुंचबुदिया के कब्जे से 55 लीटर कच्ची शराब कुल 115 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध के अप.क्र. 255/25,256/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपियो को माननीय न्यायालय नरसिंहपुर पेश किया गया है।
कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी करेली, निरीक्षक प्रियंका केवट, उनि विजय धुर्वे, सउनि. शिशुपाल चौधरी, आरक्षक सचिन लोधी, आरक्षक यमन बगरी, आरक्षक सुदीप बागरी, आरक्षक सुनील रैदास, आरक्षक देवेन्द्र, आरक्षक. दिनेश केवट, म. आरक्षक श्वेता दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।