ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा,शातिर मोटरसाईकिल चोर गिरोह के दो सदस्य नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में’ प्रदेश के अन्य जिलों में भी इनके द्वारा घटित की गयी है मोटरसाईकिल चोरी की घटना।लगभग 7 लाख कीमत की 10 मोटरसाईकिल जप्त 

गाडरवारा,शातिर मोटरसाईकिल चोर गिरोह के दो सदस्य नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में’ प्रदेश के अन्य जिलों में भी इनके द्वारा घटित की गयी है मोटरसाईकिल चोरी की घटना।लगभग 7 लाख कीमत की 10 मोटरसाईकिल जप्त

उल्लेखनीय है कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जाकर समस्त थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालें अपराधियों की धरपकड की जा रही है।

वाहन चैकिग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर दिनांक 01.03.2025 को थाना गाडरवारा पुलिस टीम के द्वारा जमाड़ा बायपास रोड पर वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक मोटर साईकिल लेकर जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। जिनसे नाम पता पूछने पर उक्त संदिग्धों ने अपने-अपने नाम क्रमशः 1. रोहित पिता नर्मदा प्रसाद अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी डोलाबाबा गाडरवारा थाना गाडरवारा, 2. गुलशन पिता अशोक चांदौरिया उम्र 25 वर्ष निवासी देव मुरलीधर स्कूल के पास मुरदई रोड गोटेगाँव थाना गोटेगाँव जिला नरसिंहपुर का होना बताये।

उक्त दोनों के पास बिना नंबर प्लेट की स्प्लेण्डर मोटर साईकल होने से उनसे वाहन के दस्तावेज माँगने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिये ना ही उक्त मोटरसाईकल संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किये गये। दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर रोहित अहिरवार एवं गुलशन चांदौरिया के द्वारा दिनांक 12.02.2025 की शाम पुराना बस स्टैंड गाडरवारा से उक्त मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किये।

दोनों आरोपीगण से गहनता से पूछताछ पर उनके द्वारा विगत एक वर्ष में जिला नरसिंहपुर के विभिन्न स्थानों से 08, जिला जबलपुर से 01 एवं जिला रायसेन से 01, कुल 10 मोटरसाईकलें चोरी करना स्वीकार किये। उक्त आरोपीगण के कब्जे से चोरी गई कुल 10 मोटरसाईकल बरामद की गई हैं। दोनों आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। बरामद की गई 10 मोटरसाईकलों की कीमत करीबन 7 लाख रूपये है।

चोरी करने का तरीका उक्त दोनों शातिर मोटरसाईकल चोर मुख्यतः सार्वजनिक स्थानों शराब दुकानों के आस-पास अथवा शादी गार्डनों को चिह्नित करते थे, जहाँ लोग अपनी मोटरसाईकल लापरवाही से बिना लॉक किये खड़ी कर देते थे। उन मोटरसाईकलों को उक्त आरोपीगण शातिर तरीके से चोरी कर ले जाते थे।

आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के साथ स.उ.नि. पुनीत कटारे, स.उ.नि. राजेश शर्मा,स.उ.नि. राकेश दीक्षित,स.उ.नि. हरिशंकर बटके, प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल, प्रधान आरक्षक परमानंद,वरिष्ठ आरक्षक राकेश झा,आरक्षक दिनेश पटेल,प्रदीप गुप्ता,नसीम अख्तर,ऐश्वर्य वेंकट, महिला आरक्षक कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts