33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना चरगवां अंतर्गत चेकिंग पॉइंट पर मोटर सायकिल में सवार दो युवक भरमार बंदूक ले जाते पकड़े गए

थाना चरगवां अंतर्गत चेकिंग पॉइंट पर मोटर सायकिल में सवार दो युवक भरमार बंदूक ले जाते पकड़े गए

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा होली त्योहार एंव लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थान बदल-बदल कर थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाईट लगाकर वाहनों में सवार संदिग्धों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।

 

थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि आदेश के परिपालन में ग्राम घुघरी से हीरापुर जाने वाले मार्ग पर चैकिंग प्वाईट लगाकर आने जाने वालों की चैकिंग की जा रही थी। घुघरी से हीरापुर जाने वाले रास्ते पर एक मोटर सायकिल तेज गति से आते दिखी मोटर सायकिल मे चालक के पीछे बैठा युवक हाथ मे भरमार बंदूक लिये था, चेकिंग पॉइंट पर मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों को रोका गया पूछताछ पर मोटर सायकिल चालक ने अपना नाम विजय गौड उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम झमझर एवं पीछे भरमार बंदूक हाथ मे लिये बैठे युवक ने अपना नाम ब्रजेश मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी कंचनपुरी बताया जिससे भरमार बंदूक के सम्बंध में पूछताछ करने पर लायसेंस होना नही बताते हुये प्रहलाद गौड निवासी झमझर के द्वारा अपने घर के पीछे बनी संडास के कोने में रखी बंदूक को कंचनपुरी लाने हेतु कहने पर उक्त बंदूक के ग्राम झमसर से कंचनपुरी मोटर सायकिल मे ले जाना बताये, दोनों आरोपियों से भरमार बंदूक एवं परिवहन मे ंप्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनटी 9627 जप्त करते हुये प्रहलाद गौड की तलाश की गयी जो नहीं मिला । तीनों आरोपियेां के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को भरमार बंदूक ले जाते हुये रंगे हाथ पकडने मे सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार बसेडिया, आरक्षक सीताराम , सोनू विषैले की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts