नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जुआ/सट्टे के कारोबार के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान, थाना गाडरवारा अंतर्गत 14 जुआडी पुलिस की पकड में, आरोपियों से लगभग 3 लाख 34 हजार नगद एवं दो मोटरसाईकिल जप्त, जुआ खिलाने वाले दो आरोपियों पर प्रकरण दर्ज,
उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ/सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अवैध कारोबारियों की धरपकड एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन जिले के सभी एसडीओपीयों के मार्गदर्शन में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जुआ/सट्टा के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड की जा रही है।
जिला अंतर्गत जुआ/सट्टा के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की सूचना प्राप्त करने हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर :- जिला अंर्तगत चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर सूचना एकत्रित की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही विशेष टीमों का गठन कर जिले में सक्रीय सटोरियों एवं जुआडियों की लगातार धरपकड की जा रही है।
थाना गाडरवारा अंर्तगत, 14 जुआडी पुलिस की पकड़ मे- मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजीववार्ड, गाडरवारा में दबिश दी गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी गुड्डा कुर्मी, अर्पित शुक्ला, पवन चौहान, पुष्पेन्द्र परिहार, प्रकाश चंद्र सिंघानी, प्रेम पटेल, राहुल कौरव, नीरज शर्मा, सूरज पांड्या, हरिनारायण अहिरबार, मनोहर सेन, सौरभ कौरव, सतीश राय, अमित अग्रवाल को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया जिनसे लगभग 334600 रूपये नगद एवं 52 ताश पत्ते एवं दो मोटरसाईकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है।
जुआ खिलाने वाले दो आरोपियों पर मामला दर्ज :-राजीव वार्ड गाडरवारा अंतर्गत जुआ खिलाते हुए पकडे जाने पर आरोपी बंटी तिवारी एवं विक्की विश्नोई के विरूद्ध धारा 109 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जुआडियों को पकडने में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना गाडरवारा अंतर्गत जुआ खेलते हुये पकडे गये 14 आरोपी एवं जुआ खिलाने वाले 2 आरोपियों से लगभग 3 लाख 34 हजार नगद एवं दो मोटरसाईकिल जप्त करने में एसडीओपी गाडरवारा, श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा, श्री उमेश तिवारी, निरीक्षक आशीष धुर्वे, निरीक्षक प्रियंका केवट, सूबेदार लाखन सिंह बघेल, सउनि पुनीत कटारे, महिला आरक्षक शोभा पूर्विया, आरक्षक मयंक शर्मा, आरक्षक करण सिंह, आरक्षक सृजल भार्गव, आरक्षक शानू यादव, आरक्षक भास्कर पटेल, आरक्षक सुजीत, आरक्षक दिनेश की मुख्य भूमिका रही है।