39.7 C
Bhopal
April 23, 2025
ADITI NEWS
देशहैल्थ

आरबीएसके के तहत बच्‍चों के उपचार के लिए नि:शुल्‍क हृदय रोग शिविर का आयोजन 27 नवम्बर को जन्‍म से 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों का हृदय रोग संबंधी होगा उपचार 

आरबीएसके के तहत बच्‍चों के उपचार के लिए नि:शुल्‍क हृदय रोग शिविर का आयोजन 27 नवम्बर को

जन्‍म से 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों का हृदय रोग संबंधी होगा उपचार 

नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ आशीष प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के

तहत जन्म से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए नि:शुल्‍क हृदय रोग निदान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अंतर्गत जिला चिकित्‍सालय नरसिंहपुर के कक्ष क्रमांक 26 मीटिंग हाल में 27 नवम्बर को किया जायेगा।

 

शिविर में शासकीय मान्‍यता प्राप्‍त अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर के विषय- विशेषज्ञों के द्वारा जन्‍म से 18 वर्ष तक के बच्‍चों की जांच की जावेगी। जांच उपरांत चिन्हिंत मरीज बच्चों को आगामी उपचार/ शल्‍यक्रिया के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। शिविर में आने वाले बच्चों के अभिभावकों से कहा है कि वे अपने साथ मरीज की एक फोटो, आधार कार्ड, परिवार समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र और पूर्व जांच की रिपोर्ट यदि हो तो साथ में लेकर आयें।

 

स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने जन्‍म से 18 वर्ष तक के हृदय रोग से ग्रसित बच्‍चों को उक्‍त शिविर में लेकर आयें और नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य का लाभ उठायें।

Aditi News

Related posts