21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार

दिनांक 17/10/2024 को प्रार्थी मुन्ना फदाली धानक निवासी रेता टोला टेकापार के द्वारा 16-17/10/2024 की दरम्यानी रात रेता टोला तिराहा ग्राम टेकापार उसके गाँव के ही रहने वाले बुद्धा उर्फ बुद्ध सिंह धानक के द्वारा गोविंद रजक की लाठियों में मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्र.1132/24 धारा 296,115(2),103(1) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या के प्रकरण की गंभीरता के नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आस-पास के लोगों से गोविंद रजक हत्या के संबंध में जानकारी एकत्र किये गये।

चंद घंटों में हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार:- पुलिस टीम के द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर हत्या के आरोपी बुद्धा उर्फ बुद्ध सिंह धानक की लगातार क्षेत्र में तलाश की गई। जिसे मुखबिर सूचना के आधार पर घटना उपराँत भागने के प्रयास में यात्री प्रतीक्षालय के पास टेकापार,करेली-गाडरवारा मेन रोड से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।

घटनाक्रमः– हत्या के आरोपी बुद्धा उर्फ बुद्ध सिंह धानक के द्वारा दिनांक 16/10/24 की रात करीबन 11 बजे शंकर जी के चबूतरा के पास शराब के नशे में गोविंद बरेठा (रजक) के द्वारा उसे गाली देकर विवाद करना । जिसके उपराँत रात्रि करीबन 12 बजे गोविंद बरेठा शंकर जी के चबूतरे पर बैठा था जिसे पुराने विवाद को लेकर जान से मारने के आशय से अपने घर से एक लकड़ी का डंडा लेकर आया ओर गोविंद को मारना डंडा टूट जाने पर पुनः घर से एक बांस का डंडा फिर से लेकर आया और गोविंद की मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया।

गिरफ्तारीः– हत्या के प्रकरण के आरोपी बुद्धा उर्फ बुद्ध सिंह पिता बडेवीर धानक उम्र 30 वर्ष निवासी रेता टोला ग्राम टेकापार चौकी सिहोरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ चौकी प्रभारी सिहोरा उप निरीक्षक विजयपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह राजपूत,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,आरक्षक कृष्णमुरारी गौर, ऐश्वर्य वेंकट, शिवम गुर्जर, दीपक राजपूत,विवेक उईके, महिला आरक्षक नेहा पटैल, सैनिक शिवप्रसाद ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts