28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

मणिनागेन्द्र सिह फाउंडेशन के तहत एफ पी ओ मीटिंग SRG कार्यालय में सम्पन्न इं सरदार सिंह के नेतृत्व में फार्मर प्रड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की आवश्यक मीटिंग हुई सम्पन्न 

मणिनागेन्द्र सिह फाउंडेशन के तहत एफ पी ओ मीटिंग SRG कार्यालय में सम्पन्न

इं सरदार सिंह के नेतृत्व में फार्मर प्रड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की आवश्यक मीटिंग हुई सम्पन्न 

गोटेगांव – फार्मर प्रड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत किसान उत्पादक संगठनो का पूरे देश में निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर विगत दिवस गोटेगांव SRG कार्यालय में मणिनागेन्द्र सिह फाउंडेशन के तहत पूर्व में किसानों की एक सभा का आयोजन कि गई थी जिंसमे किसानो के अलावा शिक्षक व्यापारी आदि शामिल हुए थे । विगत दिवस सोमवार मणिनागेन्द्र सिंह फाउण्डेशन एग्रीकल्चर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड सदस्यों की बैठक एसआरजी कार्यालय में जालम सिंह पटेल संस्थापक अध्यक्ष की वर्चुअल उपस्थिति में रखी गई जिसमें मणिनागेंद्र सिंह एफ पी ओ के संरक्षक इं. सरदार सिंह पटेल ने एफपीओ द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। मणिनागेंद्र सिंह एफपीओ से किसानों को होने वाले फायदों को बताया मणिनागेंद्र सिंह FPO में सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा किसानो की सदस्यता करवाने की बात कही। आगामी समय गोटेगांव में एक किसान उत्पादक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया ताकि क्षेत्र के किसानों को उचित रेट में कृषि सामग्री उपलब्ध कराई जाए एवं उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके। उक्त संगठन का गठन होने से किसानों को कम लागत में अधिक लाभ दिलाने और किसानों की कृषि वस्तुओं और आवश्यक सामग्री कम लागत पर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किये जायेंगे। किसानो की हर स्तर पर मदद हेतु प्रयास किये जायेंगे।

 

*MNSFPOकिसान उत्पादक संगठन के सदस्य बनने के लाभ*

 

1.किसानों को गुणवत्ता युक्त सस्ता बीज, खाद, कीटनाशक, मशीनरी उपलब्ध कराना ।

 

2. प्राकृतिक एवं जैविक कृषि की ओर प्रोत्साहित कर परिवारों को स्वस्थ रखना ।

 

3. संस्था का आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र ।

 

4. स्थानीय MNSFPO कार्यालय में समय समय पर प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन एवं ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी।

 

5. कृषि आधारित तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता

 

6. FPO के माध्यम से किसानों की फसलों को प्रोसेसिंग करके सीधे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का कार्य करना।

 

7. देश के प्रतिष्ठित कृषि अनुसंधान प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिये जायेंगे, जिसमें निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था होगी।

 

8. कृषि आधारित उद्योगों का भ्रमण कार्यक्रम ।

 

9. MNSFPO द्वारा प्लांट पैथोलाजी की स्थापना करके फसलों में आ रहे विभिन्न रोगों का उपचार करना ।

 

10. फलों एवं सब्जियों के प्रोसेसिंग प्लांट लगाना।

 

11. कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने में प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सब्सिडी एवं अन्य तकनीकी जानकारी के लिये MNSFPO

 

मार्गदर्शक एवं सहभागी रहेगा। 12. जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर हर वर्ष संगोष्ठी एवं कार्य

 

13. 3 वर्ष पश्चात् MNSFPO लाभांश का आपके शेयर के

 

अनुसार वार्षिक लाभांश प्रदान किया जाएगा अर्थात् आप इस एफपीओ के शेयर होल्डर होंगे।

 

14. शासकीय अनुदान योजना के कृषि उपकरणों (साइलेज, गोबर गैस लांट, ट्रेक्टर, ड्रिप, मलचिंग, वाटर मोटर, रोटावेटर, राईस मिल, शुगर मिल, पाईप नोजल, फिल्टर प्लांट एवं कोल्ड स्टोरज आदि) के उपार्जन हेतु मार्गदर्शन एवं सहयोग ।

 

15. प्राकृतिक आपदा में किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाल हर संभव मदद हेतु प्रयासरत रहना ।

Aditi News

Related posts