रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के अंतर्गत आमगांव सेक्टर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा बासादेही में कार्यक्रम का आयोजन
महिला एवं बाल विकास करेली अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले जी के मार्गदर्शन में दिनांक 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के अंतर्गत आमगांव सेक्टर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा बासादेही में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे आमगांव में लगभग 75 बालिकाएं व जिला पंचायत सदस्य व जिला महिला बाल विकास सभापति सीताराम जी नामदेव,परियोजना अधिकारी आदित्य मोहन पटेल ,पर्यवेक्षक शशिकिरण श्रीवास्तव , सरपंच मोहन जी सक्वार ,प्रधान अध्यापक, आमगांव थाना से उपाध्याय जी के साथ आमगांव की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।
इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र बासादेही एवं नयाखेड़ा में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम में बासादेही सरपंच महोदया श्रीमती पूनम ठाकुर, परियोजना अधिकारी आदित्य मोहन पटेल उच्च माध्यमिक शिक्षक कुमारी एकता चौधरी बायोलॉजी माध्यमिक शिक्षक श्रीमती निमिषा शर्मा उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती राजेश्वरी कौरव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शांति यादव श्रीमती लक्ष्मी मेहरा श्रीमती सरोज सराठे कुमारी आरती कौरव आशा कार्यकर्ता श्रीमती माया जाटव उपस्थित रहे।