19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
देशशिक्षा

कम्प्यूटर सेंटरों की बाढ़ मे फस रहे बेरोजगार

कम्प्यूटर सेंटरों की बाढ़ मे फस रहे बेरोजगार

शासन प्रशासन के तमाम आदेशों को धता बताते जिले भर में इन कम्प्यूटर सेंटरों की बाढ़ सी देखी जा रही हैं जिसमें तमाम युवा बेरोज़गारों को ये कम्प्यूटर सेंटरों के संचालक आपनी ओर आकर्षित कर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं यहा तक कि कई सेंटरों द्वारा फ़र्जी तरीके से ख्याति प्राप्त कालेजों का मोनो वा नाम का भी सहारा लिया जाता है जिले भर मे जगह जगह इन दिनों कम्प्यूटर सेंटरों का आतंक इस कदर हावी है जिसके मकड़जाल मे युवा बेरोजगार फंसने से पीछे नहीं है इन युवाओं को कम्प्यूटर सेंटरों के संचालक वा इनके कर्ता धर्ता अपनी ओर आकर्षित कर इनसे एक मोटी रकम वसूल करते हैं तथा पढ़ाई वा अन्य मामलों मे गुणवत्ता विहीन रहते हैं बताया जाता है कि जिले भर में संचालित कई कम्प्यूटर सेंटर व अंग्रेजी सिखाने बाली संस्था फ़र्जी तरीके से ख्याति प्राप्त कालेजों के नाम की बदनाम कर उससे अपने आप को संबंध बताती फिरती है एक ही कमरे में कम्प्यूटर सेंटर खोल कर अच्छी खासी कमाई मे लिप्त ये कम्प्यूटर सेंटर के संचालक युवाओं के रास्ते को भटकते फिर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में कुकुरमुत्ता की तरह फैले ये कम्प्यूटर सेंटर के लोग कालेजों में पहुच कर वहा के छात्रः छात्रों को अपनी-अपनी संस्था से जुड़ ने के गुण सिखाते हैं जिले भर में इन कम्प्यूटर सेंटरों पर जिला प्रमुखों की नजर कियो नहीं जाती यह महत्वपूर्ण प्रश्न है कि जहां राज्य शासन पढ़ाई को लेकर इतनी गभीर है वही जिले भर में फ़र्जी तरीके से संचालित कम्प्यूटर सेंटरों का इस प्रकार खुले आम संचालित होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह पैदा कराता है बहरहाल शासन प्रशासन से जन अपेक्षा हैं कि जिले मे फैले इन कम्प्यूटर सेंटरों की जाच कराया जावे ताकि युवा बेरोजगार इनके झांसे में ना फँस सके। बद्री प्रसाद कौरव मप्र जनरल सेकेट्ररी ऑल इंडिया बेक वर्ड क्लासेस फेडरेशन मप्र

Aditi News

Related posts