नहाते समय नदी के पानी में डूबने से 2 बालकों की अकाल मृत्यु
थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य ने बताया कि अंतर्गत आज दिनॉक 12-11-24 को दोपहर 3 बजे हिरण नदी वासन घाट कच्चा पुल के पास नदी के पानी मे 2 बालकों के डूब जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि कार्तिक पटेल, उदय बर्मन, तन्नू राज रैकवार, कनिष्क राठौर एवं सुजीत रैकवार दोपहर में हिरण नदी में नहाने गये थे। दोपहर 2-15 बजे सुजीत रैकवार नदी किनारे बैठ गया तथा कार्तिक पटेल, उदय बर्मन, तन्नू राज रैकवार, कनिष्क राठौर नदी के पानी में नहाने लगे, नहाते समय चारों डूबने लगे, स्थानीयजनों द्वारा पानी में डूब रहे तन्नू राज रैकवार एवं कनिष्क राठौर को बचा लिया गया, कार्तिक पटेल एवं उदय बर्मन पानी मे डूब गये, जिनको स्थानीयजनों द्वारा निकाला गया । नहाते समय पानी में डूबने से कार्तिक पटेल उम्र 12 वर्ष एवं उदय बर्मन उर्फ टेक सिंह उम्र 12 वर्ष दोनों की पानी में डूबने से मृत्यु हो चुकी थी, शवों को पी.एम. हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।