सांगई के स्कूल मे बैगलेस डे पर हुई विविध गतिविधियां
गाडरवारा। विगत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला मे राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार बैगलेस डे मनाया गया। इस दिन 6 से 8 वीं कक्षाओं के बच्चे स्कूल मे बिना बस्ते के आये एवं उन्होंने कार्ड शीट पर आकर्षक चित्र बनाकर सुसज्जित चित्रकारी की एवं प्रदर्शन किया।इसके अलावा उन्होंने मिट्टी, कागज़ सहित अन्य अनुपयोगी वस्तुओ से विभिन्न आकृतियाँ, कठपुतली, गुड़िया, झूमर, किचन सेट आदि बनाकर उनका प्रदर्शन किया इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं को बताया कि माह मे कोई एक शनिवार को छात्र छात्राओं को बिना बस्ते के बुलाकर उनके अंदर छुपी चित्रकला, पैटिंग, गायन, वादन, संगीत, सांस्कृतिक एवं खेल आदि क्षेत्रो मे विद्यालय की प्रतिभाओ को सामने लाना ही बैगलेस डे मनाये जाने का उद्देश्य है। इस दौरान छात्रा साधना केवट ने कहा कि बेगलेस डे के दिन हम लोग पढ़ाई से दूर हटकर अन्य उपयोगी गतिविधियों मे व्यस्त रहते है जो की सीखने की प्रक्रिया है। इस मौके पर प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, अतिथि शिक्षक रानू यादव सहित अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।