ADITI NEWS
देशसामाजिकहैल्थ

गोटेगांव में आयोजित शिविर में 177 चिन्हित वृद्धजन व दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित

गोटेगांव में आयोजित शिविर में 177 चिन्हित वृद्धजन व दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित

नरसिंहपुर।विधायक श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल व आयुक्त नि:शक्तजन श्री संदीप रजक ने भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत चिन्हित 177 वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय गोटेगांव में रविवार को किया।

इस दौरान आयुक्त नि:शक्तजन द्वारा चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) के माध्यम से दिव्यांगजनों की शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा अपने- अपने विभागों के स्टॉल लगाकर दिव्यांगजनों को राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

 

इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती देवंती परते, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, अन्य विभागों व एलिम्को के अधिकारी- कर्मचारी, हितग्राही और अन्य नागरिक मौजूद थे।

Aditi News

Related posts