15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

साईंखेड़ा मे दिव्यांग बच्चों की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित 

साईंखेड़ा मे दिव्यांग बच्चों की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित 

गाडरवारा. गत दिवस राज्य एवं जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के निर्देशों के परिपालन में विकासखंड साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केंद्र के परिसर में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विकासखंड साईंखेड़ा के विभिन्न जन शिक्षा केंद्रों में अध्यनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी । इस प्रतियोगिता अंतर्गत में दौड़, चम्मच दौड,कुर्सी दौड़,बाल्टी बाल, रंगोली, चित्रकला से संबंधित गतिविधियां संपादित कराई गई। इस प्रतियोगिता अंतर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं रजनी धानक, दीपक ठाकुर, विवेक रजक, लक्ष्मण नौरिया, कृष्णा कुशवाहा, राजा नोरिया, शिवम यादव, आराध्य सोनी, वंशिका लोधी,रश्मि ठाकुर, हर्षिता वंशकार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया। ये सभी चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देंगे। इस प्रतियोगिता के समापन मे बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, बीआरसी संदीप स्थापक एवं सीएम राइज स्कूल प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सभी विजयी एवं प्रतिभागी दिव्यांग छात्र छात्राओं को पुरुस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं ऊनी स्वेटर वितरित की तथा अपने उदबोधनो मे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं, प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरक स्मरणीय तथ्य तथा इनके जीवन में पालकों तथा शिक्षकों से सकारात्मक सहयोग की बात कही। इस अवसर पर बीएसी पवन राजौरिया ने कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता हेतु बीएसी मनीराम मेहरा, पवन राजोरिया सहित जनशिक्षकों दीपक स्थापक,नेपाल झारिया, प्रमोद पठारिया,देवी सिंह कीर आज़ाद कौरव, अपसार खान, बनवारीलाल नागवंशी, एमआरसी प्रदीप मालवीय, सुरेन्द्र राजपूत, अवधेश पटैल, पंकज पाठक, भानू राजपूत, संतोष कौरव, प्रभात रूसिया को जिम्मेदारियाँ दी गईं थी। प्रतियोगिता के सुचारु संचालन मे मधुसूदन पटैल, राजेंद्र गुप्ता, सिराज अहमद सिद्धिकी, सुरेन्द्र पटैल, सरदार राजपूत, कृष्णकांत कुशवाहा भाईजी चौधरी,अनिरुद्ध अवस्थी, संतोष कौरव,सुषमा तिवारी, भगवती मेहरा सहित अन्य का सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts