अटल बिहारी मंदिर मे कार्तिक माह मे हुए विविध आयोजन
गाडरवारा। पवित्र कार्तिक मास के चलते स्थानीय श्रीदेव अटल बिहारी मंदिर मे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुजारी कमलेश भार्गव ने बताया कि कार्तिक माह मे प्रतिदिन सुबह मंदिर मे महिलाओ द्वारा पूजन की गईं। इसके अलावा अक्षय नवमी एवं दशमी तिथि पर प्रातः 6:30 बजे से 9:00 तक कार्तिक स्नान करने वाली महिला भक्तों का भक्ति पूर्ण पूजन अर्चन एवं नृत्य गायन मंदिर में किया गया। इस कार्यक्रम मे महिला भक्तों का उत्साह देखते ही बना। मंदिर मे प्रतिदिन विभिन्न उत्सव लीलाएं आदि कार्यक्रम हुए जिनमे सब सखी रूप में कान्हा के सामने अपने आप को प्रस्तुत किया और अन्य भक्ति भाव से दसवीं तिथि में चूड़ी बेचने वाले के भेष में महिलाओं ने काफी अच्छा आयोजन रखा। श्री भार्गव के अनुसार महिलाओं में भगवान श्री राधा कृष्ण के प्रति आनंद भक्ति और समर्पण का भाव कार्तिक मास में देखने मिलता है।