रिपोर्टर जय कुमार जैन
कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 58 वें मुनि दीक्षा दिवस पर हुए विविध धार्मिक आयोजन
कुण्डलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में विश्व वंदनीय महासमाधि धारक संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 58वां मुनि दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, आचार्य छत्तीसी विधान, शांति विधान हुआ। इस अवसर पर प्रथम अभिषेक ,शांतिधारा, रिद्धि कलश करने का सौभाग्य सचिन चाइना समित सागर ,नरेशचंद्र पंकज पारस नवीन आनंद दिल्ली, केयूर चोटलिया राजेंद्र विनोद राय गुजरात, ताराचंद सत्येंद्र मुहारा (जतारा), नमन प्रशांत प्रमोद भोपाल ,तनिष्क संदीप इचलकरंजी ,अशोक हर्ष विनायका कोलकाता, संदीप निरंजन मगदुम कोल्हापुर आदि ने प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रेष्ठी पंकज जैन पारस चैनल दिल्ली ,नवीन जी गुडगांव ,आनंद जी स्टील सागर, सचिन जी चाइना सागर ,चंद्रकुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी, इंजी. आरके जैन महामंत्री, ललित सराफ समन्वयक, कस्तूरचंद जैन, पुरुषोत्तम जैन सहित क्षेत्र कमेटी पदाधिकारी सदस्य, बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना पूज्य बड़े बाबा एवं आचार्य श्री की संगीतमय भक्तिपूर्वक महाआरती हुई।