30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

कुंडलपुर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर हुये विविध धार्मिक आयोजन

कुंडलपुर में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर हुये विविध धार्मिक आयोजन

मुनि प्रमाणसागर जी एवं मुनि पवित्रसागर जी आदि मुनिराजो का दीक्षा दिवस मनाया गया

कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के चर्तुविध संघ के मंगल सानिध्य में प्रातः 6:30 बजे प्रभात फेरी श्री जी का पालना भगवान महावीर स्वामी के चित्र के साथ गाजे-बाजे से मानस्तंभ परिसर से प्रारंभ होकर बड़े बाबा मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, मुनि संघ एवं आर्यिका संघ की भी उपस्थिति रही।बड़े बाबा मंदिर में भक्तांमर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन ,महावीर पूजन एवं पूज्य मुनि श्री के मंगल प्रवचन हुए । इस अवसर पर अभिषेक शांति धारा करने का सौभाग्य सौभाग्य मल जी राजेंद्र संतोष पुष्पेंद्र रोहन मानस कटारिया परिवार अहमदाबाद ,अनिल कुमार मनोज कुमार मुलायम चंद परिवार ललितपुर ,प्रभात जैन प्रशांत जैन परिवार को प्राप्त हुआ हजारों की संख्या में लोगों ने पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक कर पुन्यार्जन किया। आचार्य श्री की पूजन हुई एवं गुणांयतन प्रणेता मुनि श्री प्रमाणसागर जी महाराज एवं मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ,मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज, निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज ,आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल प्रवचन हुए।दोपहर 3:30 बजे श्री जी की शोभायात्रा कुंडलपुर ग्राम का भ्रमण करती हुई निकाली गई।ज्ञानसाधना केंद्र के सामने अभिषेक पूजन का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया। सायंकाल बड़े बाबा मंदिर में भक्तांमर दीप अर्चना ,पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई ।मानस्तंभ परिसर में रात्रि में पालना झुलाया गया एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Aditi News

Related posts