पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दो चरणों में होगा आयोजित
सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नरसिंहपुर।परिवार कल्याकण कार्यक्रम के तहत “आज ही करें पति- पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात” की थीम पर पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2024 तक दो चरणों में किया जायेगा। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष प्रकाश सिंह ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में प्रतिवर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा। प्रथम चरण में 21 से 27 नवम्बर तक सामाजिक जागरूकता से संबंधित गतिविधियों आयोजित की जायेंगी और दूसरे चरण में 28 नवम्बर तक प्रदायगी गतिविधि के रूप में मनाई जायेगी। जिला अस्पताल नरसिंहपुर, सिविल अस्पताल गाडरवारा अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में पुरूष नसबंदी ऑपरेशन के शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान चिन्हित इच्छुक हितग्राही का बिना चीरा, बिना टाका व दर्द रहित नसबंदी ऑपरेशन किया जायेगा। यह सारथी रथ जिले के गांव- गांव भ्रमण करेगा और लोगों को परिवार कल्याण का संदेश देगा। इसके अलावा ब्लॉक/ शहरी क्षेत्र के कम्युनिटी हेल्थ आफीसर, पुरूष एवं महिला सुपरवाईजर, पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी, नारे लेखन, पोस्टर पम्पलेट आदि के माध्यम से पुरूष नसबंदी का व्यापक प्रचार- प्रसार किया।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजकिशोर पटैल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती भारती चौरसिया, श्रीमती हर्ष ठाकुर, श्री दिनेश पटैल, श्री रंजीत चौधरी, कार्यालय के अन्य कर्मचारी तथा समस्त स्टाफ मौजूद था।