28.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

वैदिक, ज्योतिषाचार्य ,व भागवत वाचक ब्राह्मणों का किया सम्मान 

वैदिक, ज्योतिषाचार्य ,व भागवत वाचक ब्राह्मणों का किया सम्मान 

विगत दिवस गायत्री मन्दिर परिसर में समाधान चैनल हेड पं प्रवीण व्यास ने युवा ब्राहाण का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया ,जिसमे क्षेत्र के वैदिक कर्मकांडी, ज्योतिषाचार्य, भागवत कथा वाचकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मणों के स्वागत में पुष्प वर्षा कर रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में रामविलास तिवारी, गायत्री परिवार के व्यवस्थापक आर पी सिंह तथा परिव्राजक मूलचंद पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम का शुभारंभ वेदमंत्रो व मां गायत्री के सामूहिक पूजन से हुआ तदोपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैदिक ब्राह्मणजनो को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बसेड़िया ने कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं में निखार आता है और उत्तम कार्य की तरफ अग्रेषित होती है, उन्होंने सभी ब्राह्मणों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की व प्रवीण व्यास को विभिन्न ब क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने पर मेडल, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया तथा एक वृद्ध माता को तिलक लगाकर मच्छर दानी प्रदान की।

समाधान चेनल के हेड व विशिष्ट वैदिक कर्मकांडी पँ प्रवीण व्यास ने कहा कि सनातन धर्म के ध्वजावाहक ब्राह्मण जनो को सम्मान कर वह स्वयं गौरान्वित व आनन्दित है कार्यक्रम में पं रामविलास तिवारी ,पं प्रदीप दूरबार,पं रामकुमार शास्त्री , पं आदित्य पाराशर , पँ सतीश चौबे, पँ आदित्य तिवारी, पं नीरज शर्मा, पं रमाकान्त उपाध्याय, पं रामसेवक शास्त्री , गौसेवक पँ महेंद्र भार्गव, पं केशव पचौरी, पं सुधीर शर्मा ,पँ अमित चौबे,पं सोमेश पांडे, पँ अरुण शर्मा, पं राजेश पचौरी, पँ अमित दुबे, पँ शिवम तिवारी, पँ ब्रजेन्द्र तिवारी, आदि वैदिक, ज्योतिष, व कर्मकाण्डी ब्राहाणजनो को सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन आयोजक प्रवीण व्यास व आभार पँ अमित चौबे ने किया ।

Aditi News

Related posts