वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुयी 02 मोटर सायकिल जप्त
*अपराध जिनमे गिरफ्तारी की गई -*
थाना अधारताल अपराध क्रमांक 434/25 एवं 529/25 धारा 303(2) बी.एन.एस.
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
(1) अनुराग यादव उर्फ अन्नू पिता विनोद यादव उम्र 31 वर्ष निवासी बगिया टोला बड़ा पत्थर रांझी
*जप्ती* – (1) हीरो डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम टी 6053
(2) होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम डब्ल्यु 0782
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम, के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमरे के नेतत्व में थाना अधारताल की टीम द्वारा वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराई हुयी 02 मोटर सायकिल जप्त की गईं हैं।
*घटना क्रमांक-1* – थाना अधारताल में दिनॉक 4-5-25 की रात्रि प्रदीप कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी सुहागी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिंनाक 30-4-25 को अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एम डब्ल्यु 0782 से अपने काम से बैंक आफ इंडिया सुहागी गया था मोटर सायकल बैंक के सामने खड़ी करके बैंक में चला गया था शाम लगभग 4-20 बजे बैंक से बाहर आया देखा उसकी मोटर सायकिल नहीं थी आसपास तलाश की पता नहीं चला। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 434/24 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*घटना क्रमांक-2 -* थाना अधारताल में दिनांक 31-5-25 को रात्रि में प्रताप सिंह परस्ते उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मटामर थाना खमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 27-5-25 की सुबह लगभग 9-30 बजे अपनी हीरो कम्पनी की मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एम टी 6053 से काम करने फैक्ट्री गया था मोटर सायकिल फैक्ट्री के बाहर खड़ी करके लॉक कर फैक्ट्री के अंदर चला गया था शाम लगभग 7 बजे वापस आकर देखा उसकी मोटर सायकल गायब थी आसपास तलाश की पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर उसकी मोटर साकयल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 529/25 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर 2 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया दौरान तलाश पतासाजी के आज दिनॉक 13-6-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फुटेज मंे चिन्हित एक व्यक्ति मोटर सायकल से रिछाई फैक्ट्री के पास घूम रहा है । सूचना पर मुखबिर के बातये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मोटर सायकल एमपी 20 एम डब्ल्यु 0782 लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुराग यादव उर्फ अन्नू उम्र 31 वर्ष निवासी बगिया टोला बड़ा पत्थर रांझी बताया जिससे ली हुई मोटर सायकल के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात न होना बताया जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर मोटर सायकिल चोरी की होना स्वीकार करते हुये बताया कि अपने साथी आदित्य उर्फ गुंडी के साथ मिलकर उक्त मोटर सायकिल सुहागी स्थित बैंक से सामने से चोरी कर चला रहा था तथा एक अन्य मोटर सायकिल रिछाई स्थित एक फैक्टी के सामने से मोटर सायकिल को चुरा कर कृषि कालेज के पास स्थित एक डेरी मे छिपाकर रखा है। आरोपी आदित्य उर्फ गुंडी की तलाश की गयी जिसके पूर्व से जेल में होने की जानकारी प्राप्त हुयी ।
आरोपी अनुराग यादव उर्फ अन्नू के कब्जे एवं निशादेही पर चुराई हुयी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम डब्ल्यु 0782 एवं मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम टी 6053 जप्त करते हुये आरोपी की उपरोक्त दोनों प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तारी की गयी।
*उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसकी विरूद्ध अवैध वसूली, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के 7 अपराध पजीबद्ध है* ।
*उल्लेखनीय भूमिका* – वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुरायी हुयी मोटर सायकल जप्त करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमरे के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र लोखण्डे, अनिल दीक्षित, सुशील त्रिपाठी, आरक्षक राजेश केवट, दुर्गेश दुबे, सागर पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।