33.2 C
Bhopal
April 18, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

प्राणघातक हमला करने वाला शातिर बदमाश चंद घंटों में गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त, फरार साथी की तलाश

प्राणघातक हमला करने वाला शातिर बदमाश चंद घंटों में गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त, फरार साथी की तलाश

 

थाना माढ़ोताल में दिनांक 11/4/25 को रात में अनमोल जैन उम्र 27 वर्ष निवासी शारदा नगर करमेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चुंगी नाका कलारी माढोताल के पास नमकीन, चखना की दुकान लगाता है दिनांक 11/04/25 की रात लगभग 11 बजे अपनी दुकान पर था दुकान के सामने अभिषेक सेन खड़ा था उसी समय माढ़ोताल का धर्मवीर रैकवार एवं शरद यादव निवासी बल्देव बाग का रहने वाला दोनों चाकू लेकर आये और उसकी दुकान के सामने खडे अभिषेक सेन के साथ गालीगलौज करते हुये जान से मारने की नियत से अभिषेक को चाकू से मारने लगे तो अभिषेक सेन दाके ठेले के अंदर आ गया जिसके पीछे पीछे शरद यादव भी ठेले के अंदर घुस आया जिसे उसने बाहर जाने के लिये बोला तो उसे चाकू से मारने लगा जिससे उसे दाहिने हाथ के पंजे के उपर, गले मे बाये तरफ, कान के पीछे कमर पीठ मे बांये तरफ दाहिनी जांघ मे चोट लगी है अभिषेक सेन को चाकू से माथे, नाक, बाये पैर, दाहिने घुटने के पास, बाये पीठ पर चोट लगी है इसके बाद दोनो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये रिपोर्ट पर धारा 296,109,351(3),3(5)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी धरमवीर रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती आईटीआई माढोताल को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी धरमवीर रैकवार अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध पूर्व से 12 अपराध हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध है जिसे पूर्व में एन.एस.ए. में भी निरूद्ध कराया गया है।

आरोपी धरमवीर रैकवार को प्रकरण में विघिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी शरद यादव की तलाश जारी है।

 

उल्लेखनीय भूमिका-प्राणघातक हमला करने वाले शातिर बदमाश को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्री नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक विजय पुष्पकार, आरक्षक बलराम की सराहनीय भूमिका रही

Aditi News

Related posts