शातिर लुटेरा साथी सहित गिरफ्तार
थाना संजीवनी नगर एंव गढा में हुई लूट का खुलासा
छीना हुआ सोने का मंगलसूत्र चांदी की चेन, मोबाईल, चाकू, मोटर सायकिल जप्त
*अपराध जिसमे ंगिरफृतारी की गयी-*
थाना गढा अप.क्र.- 493/24 धारा 304 बी.एन.एस.
थाना संजीवनी नगर अपराध क्रमंाक 251/24 धारा 304 बी.एन.एस.
थाना गढा अप.क्र.- 221/24 धारा 294,327,506, 34 भादवि
थाना तिलवारा अप.क्र.- 223/24 धारा 429,427, 450, 506 भादवि
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1- रचित सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी बडा पत्थर तिलवारा
2- मोनू ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी त्रिपुरी गढा
*घटना क्रमंाक-1* थाना संजीवनी नगर में दिनाक 26-7-24 की रात लगभग 11-50 बजे राघवेन्द कुमार चतुर्वेदी उम्र 64 वर्ष निवासी गुरूदेव कालोनी गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एनबीडी से रिटायर्ड है। दिनंाक 26-7-24 की शाम 7 बजे वह अपनी पत्नी श्रीमती उमेश चतुवेर्दी एवं नातिन के साथ अपनी मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक एमपी 20 एन एक्स 0474 से बल्देवबाग पारिवारिक काम से साढूभाई कंमाडर आरडी मिश्रा के यहंा पर गया था जहॉ से अपनी पत्नी एवं नातिन को लेकर घर के लिये उखरी रोड़ होते हुये एम आर 4 से लेवर चौक होते हुये कछपुरा ब्रिज के नीचे उतर रहे थे तभी उसके पीछे पल्सर जैसी मोटर सायकल से 2 लड़के आये और उसकी गाड़ी मे पीछे बैठी उसकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट्टा मारकर खींच लिये, उसने गाड़ी को स्लो कर लिया , तीनों लोग तेजी से मोटर सायकिल से भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।
*घटना क्रमंाक-2* थाना गढ़ा में दिनंाक 8-8-24 को लकी सोंधिया उम्र 14 वर्ष निवासी आईसीएमआर के सामने नेहरूनगर ने रिपोर्ट दजर््ा कराई थी कि पढ़ाई करता है उसकी मां रेखा सोंधिया लालमाटी घमापुर वाले घर मे रहती हैं दिनंाक 1-8-24 को दोपहर लगभग 12-30 बजे अपने दोस्त कृष्णा झारिया के साथ लालमाटी वाले घर से से अपने घर नेहरूनगर जा रहा था लगभग 1 बजे मेडिकल के अंदर सुपरस्पेशिलिटी के पास पहॅुॅचा मोटर सायकल 2 युवक आये और उसके कमर में बांधने वाला छोटा बैग छुड़ाकर भाग गये। बैग में एक वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 10 हजार रूपये का, चांदी की चैन कीमती लगभग 1500 रूपये तथा अधारकार्ड रखा था। रिपोर्ट पर धारा 304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना संजीवनी नगर एवं थाना गढा की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये संदेही रचित सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी बडा पत्थर तिलवारा जो कि अपराधी प्रवृत्ति का है पूर्व में लूट मे पकडा गया है को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो त्रिपुरी गढा निवासी अपने साथी मोनू ठाकुर के साथ मिलकर संजीवनी नगर मे कछपुरा ब्रिज के पास एक मंहिला के गले से सोने का मंगलसूत्र तथा गढा में मेडिकल के अंदर सुपरस्पेशिलिटी के पास एक लडके से चांदी के चेन एवं मोबाईल छीनना स्वीकार किया।
मोनू ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी त्रिपुरी गढा को अभिरक्षा मे लेते हुये दोनो की निशादेही पर छीना हुआ सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चेन, 1 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं 1 बटनदार चाकू जप्त करते हुये आरोपियो की थाना गढा अप.क्र.- 493/24 धारा 304 बी.एन.एस. एवं थाना संजीवनी नगर अपराध क्रमंाक 251/24 धारा 304 बी.एन.एस. में विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी रचित सोनी थाना गढा अप.क्र.- 221/24 धारा 294,327,34 भादवि एवं थाना तिलवारा अप.क्र.- 223/24 धारा 429,427, 450, 506 भादवि में भी फरार था, जिनमें भी रचित सोनी की गिरफ्तारी की गयी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति अंजली उदेनिया, थाना प्रभारी गढा श्री नीलेश दोहरे, थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , प्रधाान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल, तथा थाना संजीवनी नगर कें सहायक उप निरीक्षक श्रीकांत, आरक्षक रजनीश यादव, मनोज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।