जय कुमार जैन,कुंडलपुर
मुनि श्री विराट सागर जी ससंघ एवं मुनि श्री अविचल सागर जी का कुंडलपुर से विहार
कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र ,जैन तीर्थ कुंडलपुर की पावन धरा पर युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्यों का समागम निरंतर प्राप्त हो रहा है ।श्रद्धालु भक्त मुनि संघों आर्यिका संघों के दर्शन लाभ ले रहे हैं एवं आहारचर्या में भाग लेकर आहार दान कर पुन्यार्जन कर रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में कुंडलपुर के बड़े बाबा के दर्शन ,अभिषेक कर पुण्य संचय कर रहे हैं ।आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव 16 अप्रैल को सानंद संपन्न होने के बाद भगवान महावीर जन्म कल्याणक के पश्चात कुंडलपुर से मुनि संघों का विहार का क्रम निरंतर जारी है। 1 मई 2024 को प्रातः बेला में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मुनि श्री विराट सागर जी महाराज ,मुनि श्री निस्संग सागर जी महाराज का मंगल विहार कुंडलपुर से पटेरा की ओर हुआ ।मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज का मंगल विहार कुंडलपुर से पटेरा होते हुए बरखेड़ा ग्राम में रात्रि विश्राम होगा।