नगर में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित
शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं ने की सहभागिता
गाडरवारा। गत दिवस विधानसभा निर्वाचन की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन , जिला पंचायत सीईओ व स्वीप गतिविधि जिला प्रभारी दलीप कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी के आदेशानुसार एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के सहयोग से स्थानीय रुद्र कॉलेज मैदान से नगर की शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों के 9 से 12 वी तक के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली । रैली के आयोजन के पूर्व साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण एवं बीआरसी गिरीश पटैल द्वारा रैली में उपस्थित शिक्षको एवं छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई । शपथ के उपरांत रैली नगर में तय रुट पर भ्रमण करती हुई समाप्त हुई । रैली में सभी ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का नारा लगाकर मतदान करने का संदेश दिया ।रैली में बडी संख्या में छात्र छात्राएँ मतदान का संदेश देती तख्तियां हाथ मे रखे थे । रैली में शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने सहभागिता दी। उल्लेखनीय है कि उक्त रैली के लिए डीईओ एच पी कुर्मी ने साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल को साईंखेड़ा ब्लॉक का प्रभारी बनाकर पीटीआई शिक्षको को उनका सहयोगी बनाया था। रैली के आयोजन में रजनीश गुप्ता, मलखान मेहरा, ललित गिरदौनीया, मधुसूदन पटैल, मुकेश पटैल, अनुज जैन, विक्रम शर्मा, अजय सोनी, ज्योत्सना दुबे, रोहित वाल्मीक एवं अशासकीय स्कुलो के शिक्षक भी सहयोगी रहे ।