जिले में 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलाया जायेगा “हम होंगे कामयाब” विशेष जागरूकता पखवाड़ा
कलेक्टर ने कैलेंडर के अनुसार गतिविधियां आयोजित करने के दिये निर्देश
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर। जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए प्रदेश सहित नरसिंहपुर जिले में 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक “हम होंगे कामयाब” विशेष जागरूकता पखवाड़ा चलाया जायेगा।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इस अभियान के तहत कैलेंडर के अनुसार विशेष जागरूकता पखवाड़ा के तहत गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।
महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी ने जाने वाली गतिविधियों की तिथि अनुसार विस्तृत जानकारी दी।आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह पुलिस विभाग, विधिक सेवा, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज्य एवं ग्रामीण विकास विभाग, अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा/ शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग आदि विभागों के समन्वय से यह आयोजन सफलतापूर्वक करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती पटले ने दिये।
भारतीय संविधान जिसे 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था, को अपनाने के दिन को हर वर्ष “संविधान दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं।संविधान दिवस के अवसर पर राज्य शासन ने 26 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। कलेक्टर शीतला पटले ने जिले के सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, स्वशासी संस्थाओं एवं सार्वजनिक उपक्रमों में संविधान दिवस से संबंधित कार्यक्रमों का गरिमामयी तरीक़े से आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 8 से 11 दिसम्बर तक गीता जयंती से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों और सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समयबद्ध और प्राथमिक के आधार पर निराकरण करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।