पदयात्रा कर रहे लोगों का किया स्वागत
गाडरवारा- प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर जानलेवा हमले फर्जी मामले बढ रहे हैं जिसे लेकर पत्रकार संयुक्त मोर्चा द्वारा धरना किया गया था जिसमें भाजपा सांसद दर्शन चौधरी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि पत्रकारों के सम्मान में कोई कमी नहीं रहने देगें जिस पर धरना स्थगित कर दिया गया था किंतु पत्रकारों की मांगे अधूरी रही जिसके विरोध में नरसिंहपुर से पैदल बनखेडी सांसद के गृह नगर तक पदयात्रा की जा रही है कि सांसद महोदय आप अपना आश्वासन भूल गए।पत्रकार पदयात्रा गाडरवारा पहुंचते ही समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों द्वारा पदयात्रा में शामिल सभी पत्रकारों को फूल माला पहनाकर श्री फल देकर सम्मानित किया गया,और पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर की जा रही पदयात्रा का समर्थन किया अगर प्रदेश में जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होता तो पत्रकार संगठन बड़ा आंदोलन करने तैयार होगें।