रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
तीन वर्षों से ज्यादा समय से नौकरी करने बालो का स्थानांतरण कब होगा l
करेली करेली मध्य प्रदेश शासन के द्वारा हर साल मई ,जून जुलाई माह में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण लेकर नीतियां बनाई जाती है l जिसमें तीन वर्षों से ज्यादा नौकरी करने वालों का स्थानांतरण होना चाहिए l इसी तरह अपने गृह आवास एवं गृह जिले में नौकरी न करने का आदेश भी रहता है l पर देखने में आता है कि नरसिंहपुर जिले के करेली के कार्यालय नगर पालिका, शासकीय, प्राथमिक माध्यमिक, उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ-साथ पशु विभाग, पुलिस विभाग,पी एच ई विभागों के साथ-साथ राजस्व, वन विभाग में से कुछ ऐसी कर्मचारी अधिकारी देखने को मिल जाएंगे जब से यह नौकरी करेली में कर रहे हैं सबसे उनका स्थानांतरण भी नहीं हुआ है l यदि किसी भी स्थिति में स्थानांतरण हो जाता है तो जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की चौखट पर पहुंचकर जी ह जरूरी कर अपना स्थानांतरण रुकवा लेते हे l नगर पालिका करेली में तो ऐसी है कि मैं तो यह स्थिति है कि कुछ कर्मचारियों के ऐसे नौकरी कर रहे हे l जिनके परिवार का कोई न कोई सदस्य करेली नगर पालिका में अपनी सेवा देते हुए सेवानिवृत हो चुके हे l शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक उच्च विद्यालय में देखने को मिलता रहता है l वन विभाग एवं राजस्व विभाग के साथ-साथ पशु विभाग,राजस्व विभाग में भी ऐसी स्थिति बनी हुई है l कुछ तो अपना ग्रह आवास छोड़कर शासकीय आवास में रहकर अपना रोब बनाए हुए हैं l और तो और नगर पालीका में कुछ कर्मचारी तो बिना योग्यता के साथ-साथ बिना अन्य अनुभव की नौकरी कर रहे हैं l शिक्षा विभाग में भी शिक्षक कर्मचारियों की है स्थिति बनी हुई है l शिक्षक की नौकरी पति ,पत्नी भी कर रहे है l और जब भी इनका स्थानांतरण होता है तो यह जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की जी हजूरी कर अपना स्थानांतरण रुकवा लेते हैं l और अपना दबदबा कायम करते हैं कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो विद्यार्थियों को कोचिंग क्लास करते हैं l और भारी भरकम राशि भी लेते हैं और समय आने पर किसी भी युवाओं को 2000 से 5000 रुपया तक का महीने की राशि देते हुए नौकरी भी करवाते हैं l