26 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

खेल मैदान में हरितिका एन जी ओ नौगांव के द्वारा लगाए गए 65000 पौधे कहां गए 

रिपोर्टर कविता पांडे

खेल मैदान में हरितिका एन जी ओ नौगांव के द्वारा लगाए गए 65000 पौधे कहां गए 

बोरी ग्राम पंचायत के द्वारा खेल मैदान के नाम से स्वीकृत कराया गया 665000 लगभग की राशि का स्वीकृत कार्य 

पन्ना जिले की जनपद पंचायत शाहनगर में इस तरह व्याप्त भ्रष्टाचार मचा हुआ है कि जिसे देख एवं सुनकर आप भी चकित रह जाएंगे एक समय गरीबों को न्याय दिलाने एवं भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के नाम से आवेदन लिए तहसील जनपद थाने में खड़े रहने वाले बोरी सरपंच गरीबों के मसीहा कहलाए जाते थे लेकिन जब से सरपंची जीते तो गरीबों को न्याय दिलाना और शोषण बंद करना भूल गए स्वयं इस स्थिति में संलिप्प्त हो गए और सारे बादे भूल गए जिनके पक्ष में जनपद पंचायत तहसील एवं थाने में खड़े रहते थे और उन्हीं के नाम पर शोषण कर रहे हम बात कर रहे हैं बोरी सरपंच की जो वर्तमान स्थिति में शासन की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं और फर्जी मजदूरों की हाजिरी भर शासन की राशि का बंदर वाट करने में कोई कोर कसर नहीं लगा रहे क्योंकि ग्राम पंचायत बोरी अंतर्गत विगत पंचवर्षीय में बने खेल मैदान में सरपंच सचिव के द्वारा दिए गए प्रस्ताव के कारण हरितिका एनजीओ नौगांव ने लगभग 65000 पौधों का रोपण किया गया आखिर अब उसी में ग्राम पंचायत द्वारा लगभग650000 राशि का वृक्षारोपण का कार्य स्वीकृत कराया कराया और कागजों में फर्जी मजदूरों के नाम से राशि निकाली जा रही जिन मजदूरों के नाम मजदूरी के नाम से मास्टर रोल में अंकित है उन्हें मजदूरों ने किया खुलासा मास्टर रोल में प्रतिदिन चल रही 28 मजदूरों की हाजिरी मौके पर नहीं है एक भी आखिर कहीं ना कहीं यह संकेत होता है खुलकर करो भ्रष्टाचार हम तुम्हारे साथ में हैं यह एक भ्रष्टाचारी जनपद का इशारा है ।

Aditi News

Related posts