अनिल जैन, सिहोरा
सिहोरा,हर बार क्यो होता है हमारे राष्ट् झंडे का अफमान, जिम्मेदारी से क्यो नही करते काम -खितौला रेल्वे स्टेशन का मामला
जबलपुर जिले की सीमा से लगे सिहोरा रोड रेल्वे स्टेशन का ताजा मामला सामने नजर आया है । आप सभी को अवगत करा दे कि 26 जनवरी 75 गणतंत्र दिन शुक्रवार को सुबह झंडा फहराया गया था। लेकिन झंडा फहराने का नियम ही नही पता और झंडा बीच पाई मे आधे हिस्से में फहराया दिया गया। हमारे मीडिया साथी जब जबलपुर जाने के दौरान खितौला स्टेशन जैसे ही शाम 4:38 के लगभग पहुचे तो उन्होने ऐ नजारा देखा और उसे कैमरे में उतार लिया। खितौला उप नगर मे बने सिहोरा रोड रेल्वे स्टेशन मास्टर के द्वारा झंडा फहराया गया था। नगर के स्टेशन में पदस्थ टेक राम स्टेशन मास्टर है जो की राष्ट्रीय ध्वज का इस प्रकार से अपमान । मानव की आज पता ही नहीं है कि आज गणतंत्र दिवस है या राष्ट्र का शोक दिवस । इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर नगर में विभिन्न प्रकार की चर्चाये अभी भी हो रही। क्या हर साल हमारे देश के त्रिरंगे का इसी प्रकार से अफमान होता रहेगा और जिला प्रशासन कुछ भी कार्यवाही नहीं करेगा ?