कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिक व उनके परिजन विशेष कैम्पों के माध्यम से बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड
नरसिंहपुर।मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों को जिला/ ब्लॉक/ पंचायत स्तर पर 4 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजित विशेष कैम्पों के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारी कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदाय करने के लिए भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल मप्र तथा आयुष्मान भारत निरामयम के मध्य एमओयू किया गया है। इसके तहत आयुष्मान योजनांतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारी कल्याण मंडल में पंजीकृत समस्त श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों को शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है। यह जानकारी श्रम पदाधिकारी नरसिंहपुर ज्योति पांडे दुबे ने दी है ।
जिले के 70 वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड
कर्मकार मंडल में पंजीकृत सभी श्रमिकों व उनके परिजनों के बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड
11 नवम्बर तक जिले के नगरीय निकायों व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे विशेष कैम्प
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य- एबी पीएमजेएवाय के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदाय किया जाना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जायेगा। जो नागरिक पूर्व से इस योजना के अंतर्गत कवर किये हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त रुपये 5 लाख तक की वार्षिक टॉपअप कवरेज मिलेगा, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करेंगे। इस योजना के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल- पीएम बीओसीडब्ल्यू में पंजीकृत समस्त श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चांवरपाठा, सांईखेड़ा व चीचली और सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
राज्य शासन के प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग व श्रम विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उक्त पात्र वरिष्ठ नागरिकों और भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत समस्त श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 4 नवम्बर से 11 नवम्बर 2024 तक विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय/ शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर उक्त विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। कैम्प आयोजन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव नोडल रहेंगे। संबंधित ग्राम रोजगार सहायक एवं आशा कार्यकर्ता आपस में समन्वय कर निर्देशानुसार हितग्राहियों के कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड प्रभारी क्त कार्यक पूर्ण करायेंगे। सचिव, ग्राम पंचायत कैम्प का प्रचार- प्रसार करायेंगे एवं कैम्प की दैनिक प्रगति की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जनपद पंचायत को प्रेषित करेंगे। जनपद पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी रहेंगे और दैनिक प्रगति पृथक- पृथक निर्धारित प्रपत्र में वरिष्ठ नागरिकों और भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के श्रमिकों की जानकारी प्रेषित करेंगे। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर संबंधित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से समन्वय कर निराकृत करायेंगे। शहरी क्षेत्र में संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी उक्त कार्य के लिए नोडल अधिकारी होंगे। वार्ड स्तर पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कार्य संबंधित वार्ड प्रभारी से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे और निर्धारित प्रपत्र में दैनिक प्रगति की रिपोर्ट परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को प्रेषित करेंगे। आयुष्मान कार्ड निर्माण को गति देने एवं मॉनीटरिंग के लिए विशेष कैम्प के दौरान जनपद/ नगर पालिका स्तर के अधिकारी- कर्मचारियों की पृथक से ड्यूटी आदेश जारी करेंगे।