ब्रम्हर्षि विकास विकलांग सेवा संस्थान मे मनाया वर्ल्ड सेरेबल् पाल्सी दिवस
ब्रम्हर्षि विकास विकलांग सेवा संस्थान नरसिंहपुर में 06 अक्टूूूबर 2023 वर्ल्ड सेरेबल् पाल्सी दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें आक्युपेशनल थैरेपिस्ट डॉ. विनीता गिरदोनिया द्वारा बच्चों एवं अभिभावको को जानकारी दी गई । संस्था प्राचार्या श्रीमति राजमणि दुबे ने सेरेबल् पाल्सी के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में बच्चों CP संबंधित खिलौनों एवं उपकरणों का वितरण किया गया जिन्हें पाकर बच्चे अतिप्रसन्न हुए। इस कार्यक्रम में संस्था के राकेश ठाकुर, डॉ. मजहर खान, रीतेश साहू, श्रीमति मीना राय, कु. मनोरमा कश्यप, कु. चांदनी विश्वकर्मा, श्रीमति सुनीता विश्वकर्मा कमलेश रजक एवं अभिभावक उपस्थित थे।