28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशहैल्थ

शाहनगर ,बिसानो सहित अंचलों मे मनाया योग दिवस,ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं ने भी बढचढ कर लिया हिस्सा 

शाहनगर ,बिसानो सहित अंचलों मे मनाया योग दिवस 

ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं ने भी बढचढ कर लिया हिस्सा 

शाहनगर नि प्र । शाहनगर नगर के सी एम राईज एक्सीलेंस विद्यालय सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिसानी सहित कई संस्थाओं मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर शाहनगर सी एम राईज विद्यालय मे प्रभारी प्रचार्य भरत लाल पान्ङे की मौजुदगी मे सभी ने योग कार्यक्रम मे हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री पान्ङे जी ने योग के बारे मे बताया की भारत में प्रारंभ हुए योग का महत्व आज संपूर्ण विश्व में व्याप्त हो चुका है। 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जाता है। शारीरिक व मानसिक सेहत के लिए योग बेहद फायदेमंद है। यही कारण है कि योग करना आज लोगों की दैनिक दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। अब तो योग से गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जाने लगा है। कोरोना काल में इसका महत्व व लाभ प्रमाणित हो चुका है‌।

बिसानी मे भी योग दिवस– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिसानी में प्रभारी प्राचार्य नीरज तिवारी की मौजुदगी में योग दिवस बङे ही हर्षोल्लासपूर्ण तरीके के साथ मनाया गया योग कार्यक्रम के दौरान योग गुरू विवेकानंद जी की प्रतिमा पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विसानी विद्यालय के पूर्व सेवा निव्रत प्रधानअधायापक श्री एल .पी.तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किये ततपश्चात विद्यालय स्टाप ने मुख्य अतिथी, सहित पूर्श्रीव मंङल अध्यक्ष भाजपा श्री अशोक तिवारी ,श्री महेंद्र सेठिया,श्री श्याम बिहारी गुप्ता ,श्री चिंतामणि त्रिसोलिया सहित समस्त सेवा निवृत्त शिक्षकों का विद्यालय,स्टाप ने माल्यार्पण से स्वागत किया तत्पश्चात सभी ने योग का हिस्सा बनकर स्वास्थ्य लाभ लिया इस दौरान मुख्य अतिथी श्रो एल .पी .तिवारी जी ने बताया की योग एक ऐसी प्रथा है, जिसकी उत्पत्ति हजारों साल पहले हमारे देश में ही हुई थी। योग शारीरिक व्यायाम से कहीं आगे है। इसमें मानसिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं को शामिल किया गया है तथा इसमें समग्र कल्याण की भावना निहित है 21 जून योग दिवस मनाने की आदर्श तिथि है, क्योंकि इसका महत्व कई संस्कृतियों में मान्य है और उत्तरी गोलार्द्ध में यह ग्रीष्म संक्रांति का दिन है। योग केवल व्यायाम ही नहीं है, बल्कि यह स्वयं के साथ, विश्व के साथ और प्रकृति के साथ एकता की भावना की खोज करने का भी एक तरीका है । इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव विद्यालय परिवार जिसमे रावेंद्र तिवारी,बी के लोधी,गणेश सिंह,हेमलता भारद्वाज, धनेंद्र टेमरे, नत्थू यादव,विपिन धुर्वे सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने योग का शानदार प्रदर्शन किया एवं विद्यालय के शिक्षकों ने बङी संख्या में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

Aditi News

Related posts