सुप्रभात सत्संग समिति द्वारा योग-प्राणायाम का आयोजन
गाडरवारा/ हर्ष के साथ अवगत होवे कि सुप्रभात सत्संग समिति के तत्वावधान में बीज निगम कार्यालय के सामने,मंडी प्रांगण में श्री संतोष शर्मा जी, डेयरी वालों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग – प्राणायाम का निशुल्क आयोजन प्रारंभ हो गया है। समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सराठे ने इच्छुक जनों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयावधि में सम्मिलित होकर लाभार्जन करने का कष्ट करें।