गाडरवारा में आज मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्वरांजलि के आयोजन में आप भी जरूर आएं
गाडरवारा में आज दिनाँक – 31 जुलाई 2024 बुधवार को समय रात्रि 7:30 से स्थान – संस्कार पैलेस, पानी की टंकी के पास, गाडरवारा में सुरों के सम्राट एवं आवाज़ के जादूगर और हमेशा संगीत प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहने वाले मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर नवरंग संगीत अकेडमी परिवार संगीत के माध्यम से रफी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने जा रहा है।इस अवसर पर नवरंग संगीत अकेडमी के सदस्यों ने नगर वासियों एव संगीतप्रेमियों से अपील की है कि मधुर संगीत के कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है अत:कृपया जरूर पधार कर संगीत का आनंद उठाएं तथ आयोजन को सफल बनाएं ।