सरकार के साथ आपका सेवक आपके द्वार, के अंतर्गत मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल 24 घंटे उदयपुरा विधानसभा की भरकच्छ में बिताएंगे
Kamar rana
बरेली रायसेन- आज शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पूरे 24 घण्टे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भारकच्छ में बिताएंगे।
बतादें की राज्यमंत्री ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की तक पहुंच और सरकारी सेवा का लाभ देने के लिए आपका सेवक आपके द्वार सेवा में नमो सरकार नवाचार शुरू किया ।
इसके के तहत राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल पूरे सरकारी अमले के साथ सुबह 11 बजे ग्राम भारकच्छ पहुंचेंगे और अगले दिन 11बजे तक यहीं प्रवास करेंगे। इस दौरान गांव के हर द्वार पर दस्तक देंगे। स्वयं लोगों की समस्या सुनेंगे समझेंगे और मौके पर निराकरण करेंगे। इसके अलावा मंदिर, अस्पताल, स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान।
हितग्राहियों से भेंटवार्ता,आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत कार्यालय सहित सभी सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण। जल स्रोतो की सफाई।
वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकाल में गिरफ्तार व्यक्तियों, कारसेवकों का सम्मान करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।