इटारसी
जीआरपी को बड़ी सफलता हासिल, टीआई संजय चौकसे के नेतृत्व में अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश से 20,10,800/-रुपए का मशरूका जप्त किया
इटारसी । यात्री ट्रेनो में मोबाईल चोरी होने की घटनाओ की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोढा (भापुसे) द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में जीआरपी थाना इटारसी को पुनः सफलता मिली है । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भापुसे ) के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल नीतू सिंह डावर एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कुल्हारा के निर्देशन में जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व मे इटारसी पुलिस को अपराध क्रमांक 620/25 धारा 305(सी) बीएनएसमे चोरी गये मशरुका सहित कुल 20,10,800/रू. का मशरुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 03.08.25 को भोपाल निवासी फरियादिया जो कि भोपाल के एक शासकीय अस्पताल में कार्यरत है ,शासन की तरफ से बेंगलुरु मे आयोजित प्रशिक्षण हेतु दिनांक 03.08.25 को ट्रेन क्रमांक 22692 राजधानी एक्सप्रेस से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी I फरियादिया ट्रेन के कोच न. A3 मे बर्थ क्रमांक 13 पर भोपाल से बेंगलुरु की यात्रा कर रही थी ।यात्रा के दौरान फरियादिया अपना एक भूरे रंग का स्लिंग बैग जिसे फरियादिया अपने पास बर्थ पर रखकर सो गई थी । फरियादिया ने ट्रेन के रेल्वे स्टेशन इटारसी पहुँचने के पूर्व नींद खुलने पर देखा तो बर्थ पर रखा उक्त बैग कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था । बैग मे एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल माडल A35जिसकी कीमत लगभग रु. 33,000/- ,10 ग्राम सोने की चेन कीमती 70,000/-रुपए, एक आईडी कार्ड, एसबीआई डेबिट कार्ड, कुल कीमती सामान रु. 1,03,000/-रु0 का थाI जिसकी रिपोर्ट फरियादिया द्वारा जीआरपी थाना बेंगलुरु पर की गई थी।जीआरपी थाना बेंगलुरु से शून्य पर दर्ज प्रकरण की डायरी दिनांक 07.08.25 को प्राप्त होने पर थाना जीआरपी इटारसी मे असल अपराध क्रमांक 620/25 धारा 305 (सी) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 04.09.25 को विश्वशनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे स्टेशन इटारसी के पार्सल आफिस के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है, जो आने जाने वाले लोगों को महंगे मोबाइल बहुत सस्ते मे बेंचने की बात कर रहा है I उक्त प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा इटारसी स्टेशन के पार्सल आफिस के पास पहुँच कर मुखबिर की निशादेही पर एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया ।उक्त व्यक्ति से मौके पर पूछताछ की गई तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई एवं पूछताछ पर बार–बार बदल कर बनावटी बातें बताने लगा I जो उक्त व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा यात्री ट्रेनों मे चोरी करना स्वीकार किया I जिसके ट्रालीबैग की तलाशी लेने पर ,एक सोने की चैन ,12 नग नएआईफोन एवं 12 नग सैमसंग, वीवो, रियलमी,मोटोरोला आदि कंपनियो के महंगे मोबाइल एवं एक लेनावो कंपनी का लैपटॉप मिलाI जिनके संबंध मे पूछताछ करने पर सोने की चैन दिनांक 03.08.25 को रेल्वे स्टेशन इटारसी के पास राजधानी एक्स के कोच A/3 मे से चोरी करना बताया I आरोपी द्वारा उक्त घटना मे फरियादिया के चोरी किए मोबाइल की सिम निकाल कर मोबाइल को उसी ट्रेन के दूसरे कोच के डस्टबिन में फेंकना तथा बैग मे मिले हुये 1500 रूपये खाने पीने मे खर्च होना बताया I फरियादिया की सिम अपने दूसरे मोबाइल मे डाल कर चोरी किये गये दूसरे मोबाइलों मे डाल कर उसके आधार कार्ड से पासवर्ड रीसेट कर ऑनलाइन गिफ्ट बाउचर खरीदकर रकम को ऑनलाइन बैटिंग (जुआँ ) एप के माध्यम से जुआँ खेलना बताया। आरोपी द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार चोरी के मोबाइल व उनकी सिम का उपयोग कर ऑनलाइन बैटिंग (जुआँ) से जीती गई रकम से एप्पल कंपनी के मोबाइल एवं लेनावो कंपनी का उक्त लैपटॉप खरीदना बताया । आरोपी के पास बरामद 12 अन्य मोबाइलों को उसके द्वारा विभिन्न यात्री ट्रेनों से यात्रियों के सोते समय चोरी करना बताया I आरोपी शौकत अली से बरामद सोने की चैन को अपराध क्रमांक 620/25 धारा 305(सी) बीएनएस मे जप्त की गई तथा आरोपी के पास से बरामद कुल 24 मोबाइल एवं एक लैपटॉप को इस्तगासा क्रमांक 14/25 धारा 305(सी) बीएनएस/ धारा 35(1-ड) में जप्त किया गया I आरोपी शौकत का पूर्व आपराधिक रिकार्ड होने से उसको बिधिबत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफ़सी न्यायालय इटारसी पेश किया जाकर अन्य मामलो मे पूछताछ हेतु तीन दिवस का पुलिस रिमांड लिया गया है।
तरीका ए वारदात :-
ट्रेनों मे यात्रियोंके मोबाइल चोरी कर सिम निकाल कर अन्य दूसरे चोरी के मोबाइलों मे रकम करता था ट्रांसफर।आसान पासवर्ड /अनलॉक वाले मोबाइलों से पेमेंट एप इंस्टाल कर खातों से करता था रकम का ट्रांसफर।ट्रांसफर किये रूपये को मल्टीलेयर बनाने के लिए ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड खरीदकर करता था प्रीमियम मोबाइलों की ऑनलाइन खरीददारी।
ऑनलाइन खरीदे गए प्रीमियम मोबाइलों को सस्ते मे बेंच कर माल के नगदीकरण करने की थी योजना
Iआरोपी से जप्त मशरुका-1) जीआरपी इटारसी620/25 धारा 305(सी) बीएनएस मामले की एक सोने की चेन वजनी करीबन 10 ग्राम कीमती 1,00,000/- रूपये2) जीआरपी इटारसीइस्तगासा क्रमांक14/25 धारा 305 (सी) बीएनएस, 35(1-ड) बीएनएसएस मामले मे जप्त 12 आईफोन एवं 12 अन्य विभिन्न कंपनियो के प्रीमियम स्मार्ट फोन एवं एक लेपटाप लेनेवों कंपनी का थिंकपेड कुल कुल कीमती 19,10800/- रूपयेकुल बरामद मशरुका कीमती :- 20,10,800/रू0आरोपी का पूरा नाम पता-शौकत पिता अली मोहम्मद रथर उम्र 24 साल नि0 म.न. 01 मतीपुरा थाना पटन,जिला बारामूला, जम्मू एंड कश्मीरआरोपी शौकत अली का आपराधिक रिकार्ड-1) जीआरपी थाना इटारसी620/25 धारा 305(सी) बीएनएस2)जीआरपी थाना इटारसीइस्तगासा क्रमांक14/25 धारा 305 (सी) बीएनएस, 35(1-ड) बीएनएसएस3) जीआरपी थाना भोपालअप क्र 481/25 धारा 305(सी) बीएनएस ,66बी, सी,डी आईटी एक्ट4) थाना धर्मापुरी तमिलनाडूअप क्र 1/24 धारा 379 भादविमहत्वपूर्ण भूमिका:-पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा द्वारा थाना प्रभारी जीआरपी इटारसी संजय चौकसे के नेतृत्व में गठित टीम को विशेष सफलता मिली है I उक्त टीम मे विवेचक प्र आर 13 रानु अतुलकर ,प्र.आर. 678 कृष्णकुमार ,प्र.आर. 352 अरविंद ,आर 651 विष्णुमूर्ति शुक्ला ,आर 496 अमित कौशिक ,आर 196 दीपक सेन,आर 467 सुमित , आर 468 रामशंकर , आर 497 राजेंद्र , आर 601 विजय , आर 441 अमित, आर 654 अंकित, आर 331 शिव शंकर, आर 107 मनोज, आर 543 सतीश, आर 729 सचिन ,आर 585 राहुल यादव (GRP मुरेना)एवं सायबर सेल भोपाल से प्रआर 495 अमित सक्सेना ,आर 557 संतोष पटेल एवं GRP कंट्रोल रूम प्रआर 157 देवेंद्र शामिल है I उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।