
: देवरी के श्री राम मंदिर में चल रही शिव पुराण कथा में डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ ने की शिरकत
Wed, Sep 3, 2025
संवाददाता --अकरम खान की रिपोर्ट
नगर देवरी के श्री राम मंदिर में चल रही शिव पुराण कथा में प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ ने की शिरकत
देवरी रायसेन __नगर देवरी के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही शिव पुराण कथा में आज प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट एवं समाजसेवी डॉ. देवेंद्र धाकड़ ने शिरकत की।
कथा स्थल पर पहुँचकर डॉ. धाकड़ ने श्रद्धालुओं के साथ भगवान शिव की आराधना की और कथा का श्रवण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज में एकता, सद्भाव और आस्था को मजबूत करते हैं। शिव पुराण जैसी कथाएँ आने वाली पीढ़ियों को संस्कृति और अध्यात्म से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और डॉ. धाकड़ की उपस्थिति पर आयोजकों ने उनका आभार व्यक्त किया।

: सालीचौका मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की ब्रांच बैठक सम्पन्न
Sun, Aug 31, 2025
सालीचौका मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी की ब्रांच बैठक सम्पन्न
मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी सालीचौका की बैठक कामरेड लालसाहब वर्मा की अध्यक्षता में ब्रांच प्रभारी कामरेड जगदीश पटेल के मार्गदर्शन में कामरेड गंगाराम बघेले के निवास पर संपन्न हुई।बैठक में ब्रांच सचिव कामरेड नरेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट पेश की उस पर सभी साथियों ने विचार रखे। मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी में हमदर्द सदस्यों की नई भर्ती करने का निर्णय लिया गया जिसमें सालीचौका के 25 नए पार्टी सदस्यों को चिन्हांकित किया गया।चरणबद्ध आंदोलन की बनी रूपरेखा=बैठक सालीचौका में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं जन समस्याओं को चिन्हांकित किया गया जिसमें सालीचौका नगर परिषद है, रेलवे स्टेशन है, 2साप्ताहिक बाजार लगते हैं, कृषि उपज उपमंडी है, जिसे लगातार संचालित की जावे,जनपद स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, पशु चिकित्सालय है, शासकीय प्रायमरी स्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है और विगत वर्षों से महाविद्यालय की स्वीकृति के साथ स्टाफ भी मिला हुआ है, कॉलेज बिल्डिंग , लेब बगैरह बुनियादी सुविधाएं न होने से नए ऐडमिशन लेने में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उनसे निवदेन करने पर भी नहीं ले रहे हैं, नगर परिषद को तत्काल कॉलेज बिल्डिंग हेतु स्थल चयन कर प्रस्ताव पास कर विभाग को भेजकर निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए, सालीचौका में केवल यूको बैंक की एक ही शाखा है जो नाकाफी है,लंबे व्यापार और विस्तृत क्षेत्र को देखते हुए स्टेट बैंक की शाखा अनिवार्य है। सार्वजनिक शौचालय, सुलभ कांप्लेक्स निर्माण अनिवार्य होना चाहिए, सालीचौका नगर में बैठक वगैरह करने सामुदायिक भवन नहीं है, सालीचौका नगर की दृष्टि से नाली सड़क बिजली की व्यवस्था सौंदर्यकरण की दृष्टि से व्यवस्थित नहीं है, रेलवे स्टेशन के पास तलैया में बाजार एवं नगर का पानी जाता है अधिक बरसात में गंदा पानी बाजार में वापिस भरा रहता है जिसकी निकासी की उचित व्यवस्था कर तालाब सौंदर्यकरण किया जाना चाहिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर के अलावा एक्स रे सहित पर्याप्त डॉक्टर एवं स्टॉफ की व्यवस्था की जाने के साथ पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराई जावें जिससे प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स से न खरीदना पड़े। शटल पैसेंजर ट्रेन चलाई जावे एवं सालीचौका में अमरकंटक, जनशताब्दी, अमरावती जैसी ट्रेन का स्टॉपेज दिया जावे और रेलवे आरक्षण संचालित किया जाए, बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ वास्तविक गरीबों को दिए जाने, बीपीएल कार्ड, संबल कार्ड, सामाजिक, विकलांग, वृद्धावस्था विधवा पेंशन एवं शासन द्वारा प्रदत्त अन्य योजनाओं का लाभ दिलाए जाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान से राशन लेने वाले हितग्राहियों को मशीन से पर्ची दी जावे जिससे पता चले वास्तविक अनाज कितना ओर कितने पैसे का है एवं पेंशन पाने वाले सभी हितग्राहियों को बैंक द्वारा एंट्री और निकासी किए गए पैसे की पर्ची अनिवार्य दिए जाने सुनिश्चित की जावे। शासकीय भूमि पर मकान बनाकर रह रहे, आवास योजनांतर्गत निर्माण किए गए आवासों के सभी लोगों को स्थाई आवासीय पट्टे दिए जावे,सालीचौका क्षेत्र में राजनैतिक माफियाओं के संरक्षण में जुआ, सट्टा, गांजा मादक पदार्थों एवं अवैध शराब पर रोक लगाए जाने,किसानों को मूंग खरीदी का भुगतान किए जाने, समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों पर किसानों को छांव के लिए टीन शेड, पानी शौचालय के उचित प्रबंध करने, किसानों को 10घंटे पर्याप्त वोल्टेज सतत बिजली प्रदाय करने, बढ़े हुए लोड यथावत रखने, स्मार्ट मीटर आम बिजली उपभोक्ताओं,किसानों की सहमति के बगैर न लगाने। गन्ने का रेट 500रु प्रति क्विंटल एवं तय मजदूरी परिवहन किराया से अधिक वसूली पर रोक लगाने, गन्ना ट्रालियां को रोड पर लाइन न लगाकर मिल प्लाट में ही खड़ी कर लाइन लगाने , गन्ना ट्रालियों एवं मिल हादसे में दुर्घटना होने पर मृतक को 1करोड़ एवं घायल को 50लाख मुआवजा दिए जाने। किसानों को 14दिन में भुगतान करने, आवारा पशुओं का उचित प्रबंध करने, सालीचौका रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाने, सालीचौका में बस स्टैंड बनाए जाने, सालीचौका नगर परिषद में 70प्रतिशत स्ट्रीट लाइट फ्यूज, खराब या बंद पड़े हुए हैं तत्काल सुधार कर चालू की जावे, बिजली की क्षतिग्रस्त लाइन झूल रहे तार ठीक कर नए तार लगाए जाने, सालीचौका बाजार एवं आम रास्तों का चौड़ीकरण किया जाने जनसमस्याओं को चिहित किया गया उन पर चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम बनाया गया।माकपा के जिला सचिव एवं सालीचौका ब्रांच प्रभारी कामरेड जगदीश पटेल ने इन सब समस्याओं का कारण सरकार की कार्पोरेट परस्त जनविरोधी नीतियों और माफिया राज को दोषी ठहराया, डबल इंजन की सरकार केवल अदानी अंबानी का विकास कर रही है आम जन को खुले रूप से लुटने और परेशान होने छोड़ दिया।हर जगह लूट मार का राज है, उन्होंने कहा मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी मेहनतकश किसान मजदूर शोषक वर्ग के लिए काम करती है उनके लिए संघर्ष करेगी।सालीचौका से 30से 40गांव के लोग सतत संपर्क रखते हैं सालीचौका में सुविधाएं न होने से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है आसपास के सभी ब्रांचों एवं ग्रामीणों के बीच अभियान चलाकर क्षेत्र के विकास एवं व्याप्त अव्यवस्थाओं के निराकरण के लिए आंदोलन चलाया जाएगा।

: नरसिंहपुर में मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी जिला कमेटी की बैठक आयोजित
Thu, Aug 28, 2025
मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी जिला कमेटी नरसिंहपुर की बैठक राज्य केंद्र से जिले के प्रभारी कामरेड बादल सरोज के मार्गदर्शन में कामरेड नरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में लालसाहब वर्मा के फार्म हाउस पर सम्पन्न हुई।बैठक में देश एवन प्रदेश की परिस्थितियों पर चर्चा हुई जिसमें मोदी मोहन सरकार शुद्ध रूप से किसान मजदूर विरोधी नीतियां लागू कर रही हैं जो केवल अदानी अंबानी की दलाली कर रही है। मोदी सरकार का वोट चोरी का मामला साफ नजर आ रहा है वोट चोरी करके सरकार बनाई है और खुले तौर पर देश के सारे उपक्रम कौड़ियों के भाव बेचकर किसानों की बेशकीमती जमीन को भी कार्पोरेट के हाथों दे रही है।बैठक में, मूंग का भुगतान, यूरिया डीएपी की कमी से लेकर जनता की परेशानियों से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई गई।वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ जिले की गैर भाजपा दलों के साथ आंदोलन तेज किए जाने का निर्णय लिया।