
: गाडरवारा,शिक्षा मंत्री ने यूसीमास ग्लोटच अकादमी के बच्चों को किया सम्मानित
Sun, Jul 13, 2025
शिक्षा मंत्री ने यूसीमास ग्लोटच अकादमी के बच्चों को किया सम्मानित
गाडरवारा नगर अपनी विशिष्ट खूबियों से विभिन्न क्षेत्रों में सदैव नव कीर्तिमान रचता आया है।ऐसे ही अनोखी मानसिक गणना अपनी गति सटीकता के साथ अंकों के अनोखे जादूगर बच्चों को शिक्षा एवं परिवहन विभाग कैबिनेट मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह जी द्वारा नगर के प्रथम नागरिक श्री शिवाकांत मिश्रा एस डी एम कलावती व्याबरे मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा राव संदीप जी सुरेश श्रीवास्तव जी आनंद दुबे एवं अनेक गणमान्य नागरिकों के मध्य अबेकस एवं मानसिक गणना आधारित दुनिया की अनोखी शिक्षा पद्धति यूसीमास की जिले की अग्रणी संस्था ग्लोटच अकादमी जो वर्ष 2008 से ऊर्जा नगरी गाडरवारा में संचालित है के प्रतिभावान विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।।संस्था के संचालक नवीन सोनाली चौबे ने सभी को अपना आभार जताते हुए बताया कि सन 2008 से निरंतर नगर के परिश्रमी बच्चे और लगन शील पालकों के अनवरत सहयोग से इस संस्था ने यूसीमास की राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय स्तर पर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्रतिवर्ष जीते हैं।साथ ही अभी तक सैकड़ों बच्चे यूसीमास कोर्स की स्नातक उपाधि प्राप्त कर अपने अपने क्षेत्र में अपनी विशिष्ट प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।वर्ष 2018 में अहमदाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में संस्था के द्वारा 5 बच्चों को सर्वोच्च रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज कराया है एवं वर्ष 2020 में ऑन लाइन प्रतियोगिता में नगर के 22 बच्चों ने ब्रिटेन की वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
पुरस्कार प्राप्त बच्चे
दिव्यांश लोधी दिव्या राव दिव्यांशु राव, प्रणवी माटोल्या, राजनंदनी अरेले, संजीव पटेल,आर्या तिवारी, अक्ष सोनी, अलीशा अग्रवाल, देव प्रवीण मोकलकर ,दिव्या लोधी, दिव्यांश लोधी ,प्रबल तिवारी, प्रयान तिवारी, राघव दुबे, वैष्णवी कौरव , आरव माने, आरुषि माने, दिवाकर जाटव, हंसिका साहू, लक्ष्य परचानी,संस्कार ढ़िमोले,डेविड राजपुरोहित, एरोन रियान कुमार, अग्रिमा मलैया ,हार्दिक पलौड़ हयान गंगवानी, हितार्थ पलौड़,कौस्तुभ साहू, कुशाग्र शर्मा,शौर्य गुप्ता, तनिष्क अग्रवाल, युग कठल, अवनी चौरसिया, आभास पाराशर, मोइज उल इस्लाम, जैनम लुनावत कार्तिक साहू, मितिशा लुनावत, अवनीश साहू ,हर्षिता जाटव ,मोहित पटेल, शिवांश कौरव श्रेयांश आरसे,आरव खरे,अथर्व खरे।5 से 13 वर्ष के इन बच्चों ने अंक गणितीय प्रश्नों के उत्तर बिना कैलकुलेटर या गैजेट के केवल देखकर या सुनकर त्वरित सही उत्तर दिए।बच्चों के इस आश्चर्यजनक प्रदर्शन को देखकर सभी चकित हुए एवं करतल ध्वनि के साथ बच्चों का उत्साह वर्द्धन किया।

: व्यक्तित्व विकास शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न
Tue, Jun 17, 2025
व्यक्तित्व विकास शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न
विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में संचालित श्री कामधेनु गुरुकुलम एवं सूर्या फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह भगवती गोमाता की पूजन एवं आरती के साथ आज अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिविरार्थियों ने कराटे, मलखंभ, योग पिरामिड, गणगीत, दंड चालन एवं फ्यूजन डांस जैसी विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्यूजन डांस की प्रस्तुति में भारतीय सांस्कृतिक रंगों और मूल्यों की जीवंत झलक दिखाई दी, जिसे दर्शकों ने सराहा। शारीरिक दक्षता और अनुशासन का अनुपम उदाहरण बनते हुए बच्चों ने मलखंभ और कराटे में अपनी निपुणता का प्रदर्शन किया। योग पिरामिड ने दर्शकों को भारतीय संतुलन और सामूहिक समन्वय का संदेश दिया। संध्या में प्रस्तुत गणगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समापन समारोह को गौरवपूर्ण बना दिया। मुख्य वक्ता श्री द्रवेश भारत, सूर्या फाउंडेशन के युवा नेतृत्व प्रमुख, ने गुरु नानक देव जी की प्रेरक कथा सुनाते हुए शिविरार्थियों को संदेश दिया कि अच्छे लोग समाज में बदलाव के वाहक बनते हैं। उन्होंने कहा,आप सब अच्छे लोग हैं, और समाज को आप जैसे श्रेष्ठ व्यक्तित्वों की आवश्यकता है। जहां जाएं, वहां अपने कर्म और सेवा से सकारात्मक परिवर्तन लाएं।"समारोह के मुख्य अतिथि श्री मुकेश जाटव, जिला परियोजना अधिकारी, आगर मालवा ने शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिविर बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास का पूर्ण मॉडल है। उन्होंने इसे भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावी पहल बताया।समारोह के विशिष्ठ अतिथि काशीराम जी आर्य "अनल" ने अभिभावको से आह्वान किया कि अपने बालकों के विकास के लिए सबसे महत्ती भूमिका मां की है क्योंकि बालकों का प्रथम गुरु उसकी जन्मदात्री मां ही है और गर्भधारण से लेकर 16 संस्कारों में मां एवं बालक के पिता की अहम भूमिका रहती हैसमारोह के अंत में श्री कामधेनु गो अभ्यारण्य के प्रबंधक, शिवराज शर्मा ने घोषणा की कि: > "सूर्या फाउंडेशन और कामधेनु गो अभ्यारण्य मिलकर इस क्षेत्र में आगे भी सेवा कार्य करता रहेगा। इस शिविर के अनुभवों को आगे और विस्तार दिया जाएगा जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके।"समापन समारोह में आगर मालवा जिले के जिला परियोजना समन्वयक महेश कुमार जाटव के साथ जिला प्रोग्रामर संतोष कुमार, मंगलेश सोनी विकासखंड अधिकारी बडौद एवं राधेश्याम पाटीदार विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक सहित श्री कामधेनु गो अभयारण्य संचालन मंडल के माननीय सदस्यों सहित सभी बालकों के अभिभावकों सहित अनेक गणमान्य अतिथियों, व ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। अंत में शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

: हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय परीक्षा प्रारंभ
Tue, Jun 17, 2025
हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी द्वितीय परीक्षा प्रारंभ
गाडरवारा। बीते मंगलवार से क्षेत्र के चयनित परीक्षा केन्द्रो पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी द्वितीय अवसर की परीक्षा प्रारंभ हो गई। विदित हो कि उक्त परीक्षा हेतु गाडरवारा के बीटीआई स्कूल, साईखेड़ा के साँदीपनी स्कूल एवं चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हिंदी विषय के परचे से शुरू हुई इस परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रखा गया है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। मंगलवार को परीक्षा के शुरुआती दिन बीटीआई स्कूल के केंद्र पर 10 वी की परीक्षा मे 39 मे से 36 एवं 12 वी की परीक्षा मे 13 मे से 13, साँदीपनी विद्यालय साईंखेड़ा के केंद्र पर 10 वी की परीक्षा मे 12 मे से 12 एवं 12 वी की परीक्षा मे 7 मे से 7 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। इसी प्रकार क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के केंद्र पर 10 वी परीक्षा मे 26 मे से 21 एवं 12 वी परीक्षा मे 11 मे से 10 छात्र छात्राएँ शामिल हुए। मंडल द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार 10 वी की परीक्षा 26 जून एवं 12 वी की परीक्षा 5 जुलाई को संपन्न होंगी। प्रायोगिक परीक्षा भी निर्धारित परीक्षा केंद्र पर 17 जून से 25 जून की समयावधि मे आयोजित होंगी। परीक्षा के आयोजन मे केंद्र अध्यक्षो सहित सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों का सहयोग मिल रहा है। मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन साईंखेड़ा के प्राथमिक शिक्षक भानु राजपूत ने गलती से साईंखेड़ा केंद्र पर आ गई छात्रा को तत्काल उसके बीटीआई स्कूल गाडरवारा परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया। शिक्षक श्री राजपूत के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।